herzindagi
image

डिटर्जेंट पाउडर स्पून को बेकार समझने की ना करें गलती, इन स्मार्ट हैक्स से करें इन्हें इस्तेमाल

डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट में आने वाले स्पून को अक्सर हम बेकार समझकर फेंक देती हैं। लेकिन आप इन्हें कई तरीकों से आसानी से काम में ला सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-12, 11:00 IST

जब भी हम बाजार से डिटर्जेंट पाउडर लेकर आते हैं तो उसके साथ एक स्पून पैकेट में जरूर आता है। अमूमन इस स्पून का इस्तेमाल हम डिटर्जेंट को नापने के लिए करती हैं। लेकिन जब डिटर्जेंट खत्म हो जाता है तो हमें वह स्पून बेकार लगने लगता है, क्योंकि दूसरे पैकेट में हमें फिर से एक नया स्पून मिल जाता है। हो सकता है कि आपके पास भी ऐसे ढेर सारे स्पून इकट्ठे हो गए हों और अब आप उन्हें बेकार समझकर बाहर फेंकने का मन बना रही हों। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

आपको शायद पता ना हो लेकिन असल में ये छोटा चम्मच एक बहुत ही काम का टूल है, जिसे आप कई क्रिएटिव तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। गार्डनिंग से लेकर छोटे-मोटे सामान को आर्गेनाइज करने में ये स्पून काफी काम आ सकता है। ऐसे में आप अपने पैसों की बचत भी कर पाती हैं और साथ ही साथ, बेकार समझी जाने वाली चीजों को रियूज करने का भी यह एक अच्छा तरीका है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिटर्जेंट पाउडर स्पून को इस्तेमाल करने के अमेजिंग तरीकों के detergent spoon reuse बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी बेहद काम आ सकते हैं-

इनडोर पौधों के लिए मिनी वाटरिंग सिस्टम

detergent spoon reuse

आप अपने इनडोर छोटे पौधे या सीड्लिंग्स पर स्कूप में पानी भरकर धीरे-धीरे डालें। स्कूप से पानी देना हर्ब्स, सकुलेंट्स या छोटे सब्जियों के पौधों के लिए एकदम परफेक्ट है। छोटा साइज पानी ज्यादा नहीं बहने देता, जिससे जड़ों और मिट्टी को नुकसान नहीं होता।

इसे भी पढ़ें- Reuse Hacks: डिटर्जेंट पैकेट को फेंकने के बजाए ऐसे करें घर के कामों में Reuse

क्राफ्ट में आएगा काम

DIY hacks plastic spoons

डिटर्जेंट पाउडर स्पून क्राफ्ट में बेहद काम आ सकता है। आप पेंट, ग्लिटर, रेत या बीड्स की छोटी मात्रा मापने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इसके अलावा, घर के बने बाथ साल्ट्स या साबुन के लिए भी इसे काम में लाया जा सकता है। दरअसल, स्कूप से आप कम मात्रा को आसानी से माप सकती हैं, जिससे गंदगी कम होती है और क्राफ्ट करना काफी आसान हो जाता है।

आर्गेनाइजिंग में लें मदद

अक्सर घर में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है छोटा सामान रखना। अमूमन बटन, बीड्स, पेपर क्लिप या पिन जैसी चीजें घर में इधर-उधर बिखरी रहती हैं। ऐसे में इन्हें आर्गेनाइज करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर स्पून की मदद लें। स्पून छोटी और गहरी होती हैं, जिससे चीजें इधर-उधर नहीं गिरतीं और आसानी से मिल जाती हैं।

पालतू जानवरों के आएगा काम

gardening with old spoons

अगर आपके घर में पालतू जानवर है, तब भी आप इन डिटर्जेंट पाउडर स्पून को बेहद ही अमेजिंग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, आप अपने प्यारे पालतू कुत्ता या बिल्ली का खाना मापने के लिए इसका इस्तेमाल करें। साथ ही, यह पक्षी, हैम्स्टर या छोटे पालतू के लिए भी बढ़िया है। जब आप मापकर सही मात्रा में उन्हें खाना देती हैं, जो इससे ओवरफीडिंग नहीं होती और जानवर को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

इसे भी पढ़ें-रुकिए जरा! मत फेंकिए दवाइयों के खाली रैपर, तमाम कामों को बना सकते हैं आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।