Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    गार्डन में ऑलिव ऑयल को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज

    अगर आप अब तक ऑलिव ऑयल को किचन में इस्तेमाल करती आई हैं, तो अब इसे गार्डन में इस्तेमाल करने के कुछ आइडियाज के बारे में जानिए। 
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2022-04-06,13:00 IST
    Next
    Article
    know the amazing uses of olive oil in the garden area

    जब भी कुकिंग के लिए किसी हेल्दी ऑयल की बात होती है, तो उसमें ऑलिव ऑयल का नाम अवश्य लिया जाता है। जैतून के फलों से बनने वाला ऑलिव ऑयल सेहत के लिए बेहद ही गुणकारी माना गया है। इसमें विटामिन ए, डी, ई और के सहित कई एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। आमतौर पर, लोग ऑलिव ऑयल को कई तरीकों से इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। कुकिंग के अलावा स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन में भी इसे शामिल किया जाता है।

    लेकिन क्या आपको पता है कि ऑलिव ऑयल सिर्फ आपकी स्किन और सेहत का ही ख्याल नहीं रखता है, बल्कि यह आपके पौधों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। अगर आपको गार्डनिंग का शौक है और आप प्लांट्स से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को नेचुरल तरीके से दूर करना चाहती हैं तो इसमें ऑलिव ऑयल आपकी मदद कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑलिव ऑयल को गार्डन एरिया में इस्तेमाल करने के कुछ आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

    पौधे की पत्तियों को करें क्लीन

    garden cleaning tips

    पौधों की केयर करते समय उनकी पत्तियों को समय-समय पर साफ करना बेहद आवश्यक होता है। इसके लिए आप एक नम सूती कपड़े में जैतून के तेल की 4-5 बूंदें लें और पत्तियों को पोंछ लें। इस तरह, आप ना केवल पत्तियों पर जमी हुई धूल-मिट्टी व गंदगी को साफ कर पाएंगी, बल्कि यह जैतून के तेल से पत्तियों को साफ करने से भी स्केल कीड़ों से छुटकारा मिलता है (घर और गार्डन से कीड़ों को दूर भगाने के तरीके)। हालांकि, यह उपाय अपनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप ऐसा करने के बाद आप पौधों को धूप में नहीं छोड़ रहे हैं। अन्यथा, यह पत्ते को जला देगा। आप यह उपाय महीने में एक या दो बार अपना सकती हैं।

    करें पेस्ट कण्ट्रोल 

    garden control press

    गार्डन व पौधों को हानिकारक कीटों से बचाना बेहद आवश्यक होता है, अन्यथा वह प्लांट को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में नेचुरल तरीके से पेस्ट कण्ट्रोल करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आधा चम्मच जैतून का तेल और आधा डिशवॉशिंग लिक्विड डालकर  उसे मिक्स करें। अब इसमें 600 मिलीलीटर पानी डालें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें, अच्छी तरह हिलाएं और पौधों के कीट-प्रभावित क्षेत्रों पर स्प्रे करें। ध्यान दें कि इस घोल से पौधों पर छिड़काव करने के बाद पौधों को सीधे धूप में न रखें।

    इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ

    बनाएं फ्लाई रेपेलेंट 

    अपने घर और बगीचे से मक्खियों को दूर रखने के लिए जैतून के तेल का उपयोग करके एक फ्लाई रेपेलेंट बनाएं। इसके लिए आधा से एक कप पानी में 1-2 कप सफेद सिरका मिलाएं। अपना खुद का फ्लाई रिपेलेंट तैयार करने के लिए आधा से एक चम्मच यूकेलिप्टस का तेल और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इन सभी सामग्रियों को एक स्प्रेयर में डालें और मक्खी से प्रभावित क्षेत्र पर स्प्रे करें।

    Recommended Video

    इसे जरूर पढ़ें: घर के गार्डन में उगाती हैं सब्जियां तो फॉलो करें ये टिप्स

    गार्डन टूल्स पर नहीं लगेगी जंग

    garden tips

    गार्डन टूल्स ऐसे टूल्स होते हैं, जिन्हें हर दिन गंदगी, पानी और जमी हुई गंदगी का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण उनमें जंग लगने का खतरा काफी अधिक होता है। लेकिन जैतून का तेल के इस्तेमाल से आप अपने गार्डन टूल्स को बेहद आसानी से रस्ट फ्री रख सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि उन्हें एक कॉटन बॉल को जैतून के तेल में डिप करें और उससे अपने गार्डन टूल्स पर अप्लाई करें। ऑलिव ऑयल की यह कोटिंग ना केवल टूल्स को रस्ट फ्री रखेगी, बल्कि इससे वह लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के सही तरह से काम भी करेंगे।

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi