किचन में महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या होती है, सामान को अधिक आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने की। खासतौर से, जिन घरों की किचन साइज में छोटी होती है, वहां पर महिलाओं को मसालों से लेकर किचन के जरूरी बर्तनों को रखने में समस्या होती है। इतना ही नहीं, किचन के लिए कोई नई आइटम्स खरीदते समय उनके मन में पहला ख्याल यही आता है कि इसे रखेंगी कहां।
यूं तो लोग किचन में कैबिनेट्स आदि बनवाते हैं और यकीनन आप इसमें काफी सामान भी रखती होंगी। लेकिन कैबिनेट्स को हर जगह नहीं बनवाया जा सकता। ऐसे में महिलाओं को कुछ ऐसे उपाय खोजने की जरूरत होती है, जब वह कम स्पेस में भी अपनी किचन को अधिक आर्गेनाइज्ड बना सकें। यहीं पर काम आती है कर्टेन रॉड। हो सकता है कि अब तक आप कर्टेन रॉड को केवल परदे टांगने के लिए इस्तेमाल करती आई हों। लेकिन अब आपको इसकी मदद से अपनी किचन स्पेस को डबल करने पर विचार करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कर्टेन रॉड की मदद से किचन को आर्गेनाइज्ड करने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं-
बनाएं कॉफी स्टेशन
ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें चाय व कॉफी पीना बेहद पसंद होता है। उनके घर में कई कॉफी मग होते हैं। यूं तो मग रखने के लिए स्टैंड भी मार्केट में अवेलेबल है, लेकिन अगर आप अपने काउंटरटॉप पर अतिरक्ति जगह को घेरना नहीं चाहती हैं तो आप रॉड की मदद लें। इसके लिए आप अपने किचन की खाली दीवार पर जरूरत के अनुसार रॉड फिक्स करवाएं। साथ ही इसमें हुक्स भी लगवाएं। अब आप इसमें कप हैंग करें। यह देखने में भी आकर्षक लगेंगे और आपका स्पेस भी बचेगा।
सिंक के नीचे करें फिक्स
किचन में क्लीनिंग के लिए क्लीनर सहित कुछ ब्रश व अन्य क्लीनिंग आइटम्स की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर यह किचन में इधर-उधर फैली हों तो देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगतीं। अगर आप किचन में काम आने वाली क्लीनिंग आइटम्स को एक आर्गेनाइज्ड तरीके से रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप सिंक के नीचे रॉड लगाएं। अब आप इस रॉड पर क्लीनिंग स्प्रे व डिशवॉशिंग लिक्विडआसानी से हैंग कर सकती हैं। जब भी आपको इनकी जरूरत हो, यूज करें और फिर इन्हें वापिस नीचे रख दें।
इसे जरूर पढ़ें-किचन से जुड़ी इन 6 बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी
बनाएं किचन विंडो हर्ब गार्डन
जब बात किचन की होती हैं तो वहां पर हर्ब व प्लांटर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है, ताकि आप उन फ्रेश हर्ब्स का इस्तेमाल अपनी कुकिंग में कर सकें और इस तरह अपनी हेल्थ का भी ख्याल रख सकें। वहीं, दूसरी ओर यह प्लांटर आपकी किचन को अधिक खूबसूरत और रिफ्रेशिंग बनाते हैं। लेकिन इन्हें रखने के लिए आपको अपनी किचन का स्पेस यूज करने की आवश्यकता नहीं है। बस आप सिंक के उपर या किसी किचन वॉल पर रॉड को फिक्स करें। अब आप इसमें तरह-तरह के प्लांटर को हैंग कर सकती हैं (किचन वॉल का करें मेकओवर)।
इसे जरूर पढ़ें-किचन को बनाना है खूबसूरत, तो करें बर्तनों को सही तरह से आर्गेनाइज
बनाएं किचन कैबिनेट आर्गेनाइजर
कई बार किचन में कैबिनेट होने के बावजूद भी आप उसे अच्छी तरह यूज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप स्मॉल साइज रॉड की मदद लें और उससे अपनी किचन कैबिनेटको आर्गेनाइज करें। आपको बस इतना करना है कि आप अपनी कैबिनेट के अंदर रॉड फिक्स करवाएं। अब आप इस रॉड के उपर अपनी छोटे बॉक्स व कंटेनर्स को बेहद आसानी से रख सकती हैं। यह कैबिनेट में स्पेस को कई गुना बढ़ाएगा और आपके काम को भी आसान बनाएगा।
तो अब आप इन रॉड को अपनी किचन में किस तरह यूज करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- hgtvhome, diyncrafts
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों