स्कूल की यूनिफार्म हो और ऑफिशियल मीटींग, हमें अक्सर टाई बांधनी पड़ती है। कुछ लोग आसानी से टाई बांध लेते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए टाई बांधना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में छोटे से काम के लिए भी बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता है। यही कारण है कि आज हम आपके लिए टाई बांधने की एक शानदार ट्रिक लेकर आए हैं। अगर आप इस ट्रिक को फॉलो करेंगे तो सिर्फ और सिर्फ 10 सेकंड में टाई बंध जाएगी। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 10 सेकेंड के अंदर टाई बांधना सिखाया जा रहा है। आप भी जानिए 10 सेकंड में टाई बांधने की ट्रिक।
10 सेकंड में बांधे टाई
I never knew knotting a tie was this easy 😩 pic.twitter.com/o3PRKkTqBn
— Mirex Mosez 📸🕊 (@Mirexshotz) July 18, 2022
ट्टिटर पर 18 जुलाई को माईरेक्स मोसेज नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि मुझे नहीं पता था कि टाई बांधना इतना आसान होता है। वीडियो में शख्स 10 सेकंड से पहले ही टाई बांधता नजर आ रहा है। टाई बांधने के लिए सबसे पहले आप एक टाई लें और उसे अपने हाथ पर टांग ले। इसके बाद टाई के पीछे वाले भाग को आगे की तरफ लाते हुए 2 बार घुमाएं। ऐसे में आपने हाथ पर टाई के 2 राउंड आ जाएंगे। नीचे वाले राउंड को उपर करके दूसरे राउंड को खींच लें। इसके बाद आप देखेंगे कि टाई बिल्कुल परफेक्ट तरीके से बंध चुकी है। इस वीडियो पर अभी तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। वहीं लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस तरह से टाई बांधने पर आपका आउटफिट परफेक्ट लुक देगा।
लोग कर रहे हैं वीडियो को पसंद
स्कूल के दौरान टाई बांधना सबसे कठीन कामों में से एक लगता है। यही कारण है कि इस वीडियो के कमेंट सेक्श में एक यूजर लिखता है कि मैं जब स्कूल में था, उस समय यह वीडियो कहा था। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैंने ट्राई किया है यह ट्रिक काम नहीं कर रही है लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद एक और कमेंट किया कि मैंने दौबारा ट्राई किया अब ट्रिक काम कर रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वीडियो में दिख रहे शख्स से भी अच्छी टाई बांध लेते हैं। इसी लिए उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा यह तरीका सही नहीं है, टाई बराबर नहीं बंधी है।
इसे भी पढ़ेंःWomen Change Maker : एक डॉक्टर, स्टाइल आइकन और सोशल मीडिया स्टार चिन्ना दुआ की इंस्पायरिंग कहानी जानें
लोगों को यह वायरल वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। यही कारण है कि इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। आपको यह वीडियो कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:shutterstock
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों