phool gobhi ko kaise store kare

Kitchen Hacks: 1-2 दिन में काली पड़ जाती है फूल गोभी, अपनाएं ये कारगर ट्रिक; हफ्ते भर रहेगी फ्रेश

How to store cauliflower for a week: क्या आपके फ्रिज में 2 दिन पहले लाई गई फूल गोभी पर काले रंग के धब्बे नजर आ रहे हैं। अगर हां, तो आप इस लेख में बताए गए तरीके अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 13:00 IST

Best way to keep cut cauliflower fresh: सर्दियों में गोभी का पराठा हो या फिर सब्जी, दोनों का स्वाद लाजवाब होता है। अब ऐसे फ्रिज में गोभी एक्स्ट्रा रखती होती है, लेकिन कई बार 1-2 दिन पहले लाई गई गोभी पर काले रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं। वहीं कई बार तो बाजार से लाई गई गोभी कुछ ही घंटे में बेजान और दागदार हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहती है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से अगर आप गोभी को स्टोर करती हैं, तो यह हफ्ते तक फ्रेश बनी रहेगी।

फूल गोभी को हफ्ते भर फ्रेश रखने की कारगर ट्रिक्स

phool gobhi ko store karne ke tarike

फूल गोभी को सप्ताह भर फ्रेश रखने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि इसकी खरीदारी आपने कैसी की है। बाजार से खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि गोभी ताजी और बिना दाग-धब्बे वाली हो।

इसे भी पढ़ें- Kitchen Hacks: चुटकियों में कट जाएगा कटहल, जानें अमेजिंग हैक्स 

गोभी को स्टोर करने के तरीके क्या है?

बाजार से गोभी खरीद कर लाने के बाद, स्टोर करने से पहले इस बात का ध्यान दें कि फूल गोभी सूखी हो। उसमें किसी प्रकार की कोई भी नमी न हो।
अगर उस पर नमी है, तो उसे कपड़े से हल्का पोंछ लें। इसके बाद, गोभी के निचले तने और सभी पत्तियों को काट कर हटा दें।
फिर बिना गोभी को बिना धोएं स्टोर करें।

सूती कपड़े या पेपर टॉवल का करें इस्तेमाल

Storage life of cauliflower in fridge

  • गोभी को प्लास्टिक बैग में स्टोर करने के बजाय सूती कपड़े का इस्तेमाल करें। कैसे करें सूती कपड़े में पैक-
  • स्टोर करने के लिए गोभी फूल को साफ और सूखे सूती कपड़ा में कसकर लपेट दें।
  • बता दें कि कपड़ा गोभी से निकलने वाली नमी को सोख लेगा, जिससे नमी के कारण फफूंदी या कालापन नहीं आएगा।

नींबू वाला अपनाएं नुस्खा

cauliflower storing tips

अगर आपके पास गोभी का कटा हुआ हिस्सा बच गया है, तो उस हिस्से पर नींबू का रस हल्का सा रगड़ दें। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड कटी हुई गोभी का रंग सफेद बनाए रखने में मदद करता है।

इस कारगर ट्रिक को अपनाने से आपकी गोभी पूरे हफ्ते, यहां तक कि 10 दिन तक भी फ्रेज रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कल ही बीन्स खरीदी थी और फ्रिज में रखने के बाद भी सफेद फंगस लगने लगी? जानें कारण और कैसे रख सकती हैं सब्जी को ताजा

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit-Freepik


Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।