क्लीनिंग एक ऐसा वर्क हैं, जो महिलाएं को रोजमर्रा में करना ही पड़ता है। यह बेहद ही थकाऊ और मेहनत भरा काम होता है और इसलिए महिलाएं अक्सर सिर्फ जरूरी चीजों की ही क्लीनिंग करती हैं और कई चीजों की साफ-सफाई को वह बाद के लिए छोड़ देती हैं। हो सकता है कि आपके पास भी हर दिन इतना समय ना होता हो कि आप अपने घर की क्लीनिंग को पर्याप्त समय दे पाएं। ऐसे में महिलाएं ऐसे कुछ हैक्स की तलाश में रहती हैं जो उनके काम को आसान बना दे।
आपको भी इंटरनेट पर कई तरह के क्लीनिंग हैक्स मिल जाएंगे, जो आपके काम को आसान बनाने का दावा करते हैं। लेकिन वास्तव में वह कितने कारगर हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अमूमन महिलाएं इन क्लीनिंग हैक्स को बिना सोचे-समझे फॉलो करने लग जाती हैं, जिसमें उनका समय व अतिरिक्त मेहनत लगती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही क्लीनिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो वास्तव में आपके कुछ काम नहीं आने वाले हैं-
इंक हटाने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करना
यह एक पुराना क्लीनिंग है, जिसमें इंक हटाने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती थी। लेकिन यह क्लीनिंग हैक तब काम करता था जब हेयरस्प्रे में लगभग 100 प्रतिशत अल्कोहल था। लेकिन समय बदल गया है। आज के हेयरस्प्रे में अल्कोहल कम और कंडीशनर, तेल और इमोलिएंट्स अधिक होते हैं। ऐसे में अगर आप इंक हटाने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं, तो शायद वह उतनी अच्छी तरह से काम ना करें। इसलिए, बेहतर होगा कि आप इंक का दाग हटाने के लिए हेयरस्प्रे की जगह सीधे अल्कोहल का इस्तेमाल करें।
कालीन के दाग पर पानी डालना
कई बार ऐसा होता है कि आपका भोजन या कोई पेय जब कालीन पर बिखर जाता है तो ऐसे में वह उसे हटाने के लिए उस एरिया पर पानी डाल देते हैं। लेकिन इससे हल होने से ज्यादा समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा करने से वह सारा तरल नीचे रिस सकता है, जिससे बदबूदार, फफूंदी आपके कालीन पैड के नीचे बन सकती है। इसलिए, आप कालीन को साफ करने के लिए ब्लोटिंग तरीके को अपनाएं (अपने कारपेट को इन क्लीनिंग मेथड से करें साफ)। दाग पर हल्का सा पानी या क्लीनिंग सॉल्यूशन डालें, फिर एक साफ तौलिये से उस क्षेत्र को ब्लॉट करें। आप आवश्कतानुसार इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर की सफाई के लिए चुटकियों में बनाएं नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स
कोका-कोला को क्लीनर के रूप में उपयोग करना
अक्सर कोका-कोला को क्लीनर के रूप में उपयोग करने की सलाह दी जाती है। यकीनन कोका-कोला बेहद ही शक्तिशाली है और यह हर तरह की चीजों से छुटकारा दिला सकती है। लेकिन यहां आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि जब आप इससे अपने घर की क्लीनिंग करती हैं, तो यह अपने पीछे एक चिपचिपा अवशेष भी छोड़ेगा जिसका मतलब है कि आपको पीछे छोड़ी गई गंदगी को साफ करना होगा। इसलिए, अगर आप कोका-कोला को क्लीनर के रूप में उपयोग करना चाहती हैं तो इसे केवल स्पॉट क्लीनिंग के लिए यूज करें।
Recommended Video
इसे भी पढ़ें: कपड़ों पर लगे मेकअप के दाग हटाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
बेकिंग सोडा और सिरका को मिक्स करके क्लीनिंग करना
यह तो हम सभी जानते हैं कि बेकिंग सोडा और सिरका बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट हैं और इसलिए अक्सर लोग इन्हें मिक्स करके इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, वे दोनों अलग-अलग अच्छा काम करते हैं, न कि जब आप दोनों को एक साथ मिलाते हैं। अगर आप इन दोनों को मिक्स करते हैं, तो आपके लिए क्लीनिंग करना संभव नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बेकिंग सोडा एक क्षार है और सिरका एक अम्ल है। जब आप दो चीजों को मिलाते हैं, तो वे फज क्रिएट करके एक दूसरे को बेअसर कर देंगी। फिर यह मिश्रण आपके किसी काम नहीं रह जाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik