आज के समय में शहरी क्षेत्रों में अक्सर लोगों को जगह की दिक्कत होती है, जिसके कारण वह अपने अवेलेबल स्पेस को ही मैक्सिमाइज करने की कोशिश करते हैं। आमतौर पर, यह देखा जाता है कि लोग अपने इंडिपेंडेंट हाउस में बेसमेंट बनवाना काफी पसंद करते हैं। इस स्थान को वह अपने व्हीकल को पार्क करने के लिए इस्तेमाल करते हैं या फिर बेसमेंट को एक अलग तरह से डिजाइन करवाते हैं।
आप चाहे अपने बेसमेंट एरिया को किसी भी तरह से इस्तेमाल करें, लेकिन उसे यूज करते समय वास्तु के कुछ नियमों का पालन अवश्य करें। इन वास्तु टिप्स को फॉलो करने से घर व जीवन में सकारात्मकता आाती है। बेसमेंट से जुड़े ऐसे कुछ छोटे-छोटे वास्तु टिप्स हैं, जो यकीनन व्यक्ति के बेहद काम आ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बेसमेंट इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखना चाहिए-
बेसमेंट आपके लिए लकी हो सकती हैं, अगर उसकी एंट्रेस अर्थात् अन्दर जाने की सीढ़ियां पूर्व या उत्तर दिशा की हो। आमतौर पर, यह माना जाता है कि सीढ़ियां दक्षिण और पश्चिम दिशा से होनी चाहिए। लेकिन यह ऊपर के मकान के लिए है, बेसमेंट के लिए पूर्व या उत्तर दिशा ही सीढ़ियों के लिए अच्छी मानी जाती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Vastu Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर से मिटाएं ये 10 वास्तु दोष
अमूमन देखने में आता है कि लोग अपने घर के पूरे एरिया में बेसमेंट बनवाते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बेसमेंट आपके लिए लकी साबित हो तो आप इसे ईशान कोण, अर्थात नॉर्थ-ईस्ट में ही बनवाएं। (घर के बेसमेंट को ब्यूटीफुल बनाने के तरीके) बेसमेंट बनाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा सबसे अधिक अच्छी मानी जाती है।
बेसमेंट बनवाते समय अक्सर लोग यह गलती कर बैठते हैं। लेकिन आपको यहां पर भी वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जमीन और बेसमेंट की छत के बीच में आपको पूर्व व उत्तर में बड़े-बड़े रोशनदान बनवाने चाहिए। ताकि बाहर की ऊर्जा बेसमेंट में प्रवेश कर सके और वहां पर भी सकारात्मकता का संचार हो।
जब आप बेसमेंट बनवा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आप उसे अपने घर का हैवी सामान, रिकॉर्ड व फाइलें आदि रखने के लिए ही इस्तेमाल करें। कभी भी बेसमेंट खुद ना बैठें। (मिनटों में करें घर की सफाई) मसलन, कुछ लोग इसे मूवी हॉल या गेमिंग जोन के रूप में यूज करते हैं, लेकिन अगर संभव हो तो ऐसा करने से बचें।
बेसमेंट के लिए अरोमा वाइब्रेशन काफी अच्छी मानी जाती हैं। इससे आपके घर व जीवन में सकारात्मकता आती है। इसलिए आप वहां पर चंदन, गुलाब का स्प्रे, कोई धूप या स्प्रे आदि अवश्य रखें। ऐसा करने से जब भी आप वहां पर जाएंगे तो आप प्रसन्न महसूस करेंगे। आपको वहां पर सकारात्मकता का अहसास होगा।
जब आप बेसमेंट में लाइटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आप वहां पर बहुत अधिक येलो लाइट का इस्तेमाल ना करें। बेसमेंट के लिए व्हाइट लाइट का इस्तेमालकरना अधिक अच्छा माना जाता है। इसलिए आप व्हाइट बल्ब व ट्यूब लाइट आदि को अपने बेसमेंट का हिस्सा बनाएं।
इसे ज़रूर पढ़ें-Vastu Tips: दक्षिण मुखी घर के लिए आप भी फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, घर में आएगी खुशहाली
अगर आपको किसी कारणवश अपना ऑफिस बेसमेंट में बनाना पड़ता है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप रिकॉर्ड की अलमारियां दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। बेसमेंट ऑफिस में रिकॉर्ड फाइल्स रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा अच्छी मानी जाती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- pexels, angi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।