वास्तु शास्त्र में घर की प्रत्येक दिशा का अपना अलग महत्व बताया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे जीवन में होने वाली चीजों पर असर डालती हैं। यही वजह है कि लोग घर के हर एक हिस्से जैसे पूजा घर, रसोई और ड्रॉइंग रूम की दिशा को सही बनवाते हैं, उसी तरह बेडरूम की दिशा भी आपके जीवन पर सीधा प्रभाव डालती है। सही दिशा में बेडरूम बनाने से न सिर्फ सौभाग्य मिलता है बल्कि वैवाहिक जीवन में भी प्रेम और मिठास बनी रहती है। एस्ट्रोलोजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल जी ने ऐसी ही कुछ डायरेक्शन के बारे में बताया है जहां पर आपको अपने घर का बेडरूम क्रिएट करें।
अगर आप चाहते हैं कि जिस घर में आकर आपने अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत की है। वह अच्छा चले तो इसके लिए आपको कोशिश करनी है कि बेडरूम की दिशा उत्तर पूर्व दिशा न हो। यह दिशा बेडरूम या नविवाहित जोड़े के लिए अशुभ मानी जाती है। इससे दांपत्य जीवन में तनाव और मतभेद की संभावना रहती है। साथ ही आपके सोच-विचार भी एक दूसरे से नहीं मिलते हैं। इसलिए आपको इस दिशा में कभी भी बेडरूम को डिजाइन नहीं कराना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Bedroom Ka Vastu: क्या आप भी बेडरूम में रखती हैं लव सिंबल? रिश्ते में प्यार नहीं, बन सकती है दरार की वजह; जानें वास्तु नियम
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सौभाग्य और वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहे तो वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेडरूम बनवाना सबसे अच्छा माना गया है। सही दिशा और छोटे-छोटे वास्तु नियमों का पालन करके आप जीवन में सुख, शांति और समृद्धि को आमंत्रित कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।