घर के बेसमेंट को बनाना है ब्यूटीफुल, यह आईडियाज आएंगे आपके काम

अगर आपके घर में बेसमेंट एरिया है और आप उसे एक डिफरेंट तरीके से डिजाइन व डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन आईडियाज को अपना सकती हैं।

ideas to decorate basement m
ideas to decorate basement m

शहरी क्षेत्रों में अक्सर स्पेस प्रॉब्लम होती है और इसलिए घर छोटे होते हैं। ऐसे में महिलाएं अपने स्पेस को बढ़ाने के लिए घर में बेसमेंट बनवाती हैं। इसकी मदद से आप ना सिर्फ अपने घर के स्पेस को बढ़ा सकती हैं, बल्कि इस जगह को खास तरह से डिजाइन करके आप अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। जी हां, अमूमन महिलाओं के मन में कहीं ना कहीं होता है कि वह अपने सपनों के घर में क्या-क्या बनवाएंगी। लेकिन जब वह वास्तव में घर लेती हैं तो उनके घर में इतना स्पेस ही नहीं होता कि वह उसे मन-मुताबिक तैयार कर सकें।

ऐसे में बेसमेंट एरिया उनके काफी काम आता है। इस एरिया को अक्सर यूं ही छोड़ दिया जाता है या फिर उसे सामान स्टोरेज के लिए यूज किया जाता है। जबकि यह भी आपके घर का एक अभिन्न हिस्सा है और इसलिए जब आप इसे सही तरह से सजाती हैं तो अपने मन की उस इच्छा को भी पूरा कर पाती हैं। आप चाहें तो इस एरिया को अपना होम थिएटर बनाएं या फिर अपना वर्कआउट स्टेशन तैयार करें।

इसे जरूर पढ़ें:Shopping Guide: सोफा खरीदने का सोच रही हैं तो जान लें यह महत्‍वपूर्ण बातें

इस तरह अगर आप चाहें तो अपने बेसमेंट को अलग-अलग तरह से डिजाइन व डेकोरेट करके आप उसे एक यूनिक लुक दे सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बेसमेंट को डिजाइन करने के कुछ आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

स्मार्ट हो सीटिंग

easy tips to decorate basement

बेसमेंट को जब डिजाइन किया जाता है और आप वहां अपना कुछ वक्त बिताने के बारे में सोचती हैं तो सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि वहां का सीटिंग अरेंजमेंट कैसा होना चाहिए। चूंकि बेसमेंट का नाम आते ही स्टोरेज का ख्याल आता है तो क्यों ना आप वहां पर ऐसा सीटिंग अरेंजमेंट करें जो आपके स्टोरेज की प्रॉब्लम को भी बेहद खूबसूरती से सॉल्व कर दें।

उदाहरण के तौर पर आप वहां पर कुर्सी या सोफा रखने की जगह ऐसा सीटिंग अरेजमेंट करें, जिनमें इन-बिल्ड स्टोरेज की भी सुविधा हो। इससे आपके वहां बैठने की प्रॉब्लम भी दूर होती है और स्टोरेज भी सही तरह से होता है। जिससे आपका बेसमेंट एरिया क्लीन व ब्यूटीफुल नजर आता है।

बनाएं क्राफ्ट एरिया

easy tips to decorate basement

घर में बेसमेंट होने का एक फायदा यह है कि आप उसे किसी खास मकसद के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, अगर आप बच्चों के लिए एक अलग से कमरा चाहती हैं तो वहां पर आप उनके गेम्स से लेकर क्राफ्ट आइटम्स रख सकती हैं। इस तरह बच्चे अपनी शरारतों से पूरे घर को गंदा नहीं करेंगे। वहीं बच्चों व फैमिली के साथ मिलकर एक्टिविटी करने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप इस जगह का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सीढ़ियों को दें यूनिक लुक

easy tips to decorate basement

जब बात बेसमेंट की हो रही है तो वहां की सीढ़ियों को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है। आप सीढ़ियों को भी एक अलग तरह से डिजाइन कर सकती हैं। मसलन, आप बेसमेंट की सीढ़ियों की साइड वॉल को बतौर बुक शेल्फ यूज करें। आपको याद है कि कॉलेज की सीढ़ियों पर बैठकर आप किस तरह किताबें पढ़ा करती थीं। अब आप उन्हीं दिनों को वापिस अपनी जिन्दगी में ला सकती हैं। इस तरह बेसमेंट डेकोरेट करने का एक लाभ यह भी है कि इससे आप बेसमेंट एरिया को बच्चों के साथ-साथ खुद के लिए भी डेडीकेट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:इन हैंगिंग स्टोरेज हैक्स की मदद से घर को करें आर्गेनाइज

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP