घर में हीटर चलाते वक्त रखें इन सेफ्टी टिप्स का ध्यान

अगर आप विंटर्स में हीटर चला रही हैं तो आपको इन सेफ्टी टिप्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

heater safety

पिछले कुछ समय से ठंड बहुत अधिक बढ़ने लगी है। ऐसे में इस ठंड को मात देने के लिए अधिकतर लोग अपने घरों में हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। रूम हीटर को यूज करके कुछ ही वक्त में कमरे में गरमाहट को बेहद आसानी से बनाए रखा जा सकता है। यूं तो ठंड में हीटर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा लगता है। कुछ लोग तो इसके बेहद करीब बैठकर गरमाहट लेते हैं। लेकिन वास्तव में इसे इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कुछ लोग हीटर को यूं ही चला लेते हैं, लेकिन अगर इसे चलाते समय पर्याप्त सावधानी ना बरती जाए तो इससे घर में आग लगने तक की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। वहीं, कभी-कभी हीटर का गलत तरीके से इस्तेमाल कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेफ्टी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी जरूर ध्यान में रखना चाहिए-

अपनाएं 3 फीट रूल

winter safety tips

जब आप अपने घर में हीटर चला रही हैं तो आपको 3 फीट रूल अपनाना चाहिए। इसके लिए, आप हीटर को ऐसी किसी भी कम्बस्टबल अर्थात् ज्वलनशील सामग्री जैसे कागज,कंबल,बेड, फर्नीचर आदि से कम से कम 3 फीट दूरी की पर रखना चाहिए। आपको यह समझना चाहिए कि घर की यह सामान्य चीजें बहुत तेजी से आग पकड़ सकती हैं और इससे आग लगने की संभावना रहती है। इसलिए इससे हीटर को दूर ही रखें।

पहले करें चेक

जब आप अपने इलेक्ट्रिक हीटर का उपयोग कर रही हैं तो इस्तेमाल करने से पहले आप यह अच्छी तरह से चेक कर लें कि हीटर साफ और अच्छी स्थिति में है या नहीं। खासतौर से, उसकी तार में कोई कट या डैमेज ना हो। यदि आपको कोई खराबी मिलती है तो पहले उसे ठीक करवाएं और फिर उसके बाद ही उसे इस्तेमाल करें।

बचें ओवरलोडिंग से

heater using safety

कई बार लोग एक ही प्लग में थ्री इन वन प्लग लगाकर कई चीजें एक साथ इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि हीटर को अधिक पावर की जरूरत होती है। इसलिए, उस सॉकेट को ओवरलोड न करें जहां इलेक्ट्रिक हीटर प्लग किया गया है। इससे हीटर के शॉट होने का खतरा बना रहता है। साथ ही साथ हीटर को हमेशा ही पावर प्लग में ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में हीटर का कर रही हैं इस्‍तेमाल तो जान लीजिए उसके नुकसान

जरूर करें अनप्लग

इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल करते समय आपको विशेष रूप से इस बात का ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। आप यह ध्यान दें कि इलेक्ट्रिक हीटर को कभी भी खुला न छोड़ें। साथ ही इस्तेमाल के बाद हीटर बंद करके कार्बन मोनो-ऑक्साइड की टॉक्सिसिटी से बचें। कमरे से बाहर निकलने या बिस्तर पर जाने से पहले इसे अनप्लग करें। कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्तता बहुत खतरनाक हो सकती है। कार्बन-मोनोऑक्साइड के कारण आपको सिरदर्द, चक्कर आना, पेट में दर्द या बेचैनी, मतली, उल्टी आदि समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:होम सेफ्टी के ये टिप्स अपनाएंगी तो आप और आपका परिवार रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

सही तरह से करें प्लेस

home safety rule

कुछ लोग अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हीटर को अपने बेहद करीब रखना चाहते हैं ताकि उन्हें गरमाहट बेहद करीब से महसूस हो सके। हालांकि, ऐसा करते समय आपको यह अवश्य ध्यान में रखना चाहिए कि आप उसे स्टेबल तरीके से रखें। साथ ही, आप उसे जहां पर रख रही हों, वह स्थान समतल हो। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो इससे हीटर के गिरने व उसके डैमेज होने का डर बना रहता है। इसके अलावा, हीटर के गिरने से आग लगने व अन्य कई नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- quora, applianceanalysts,IndiaMart, thequint

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP