सर्दियों में हीटर का कर रही हैं इस्‍तेमाल तो जान लीजिए उसके नुकसान

ठिठुरने वाली सर्दी में जब रजाई और कंबल काम नहीं आते तो लोग घरों में हीटर चला कर अपने शरीर को गरम रखते हैं। मगर, यह हीटर आपकी सेहत के लिए कितने नुकसानदायक हैं यह हम आपको बताते हैं। 

Health side effects of room heater in winters

ठिठुरने वाली सर्दी में जब रजाई और कंबल काम नहीं आते तो लोग घरों में हीटर चला कर अपने शरीर को गरम रखते हैं। कई लोगों की आदत होती है कि सर्दी लगने पर वह हीटर के सामने ही हाथ लगा कर बैठ जाते हैं। हो सकता है कि ऐसा करते वक्‍त उस समय शरीर में गरमी आ जाए मगर हीटर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल शरीर से नमी सोख लेता है और उसे तरह-तरह के नुकसान पहुंचाता है। हीटर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से शरीर से नमी भी खत्‍म हो जाती है। चलिए हम आपको बताते हैं कि हीटर के इस्‍तेमाल से आपको क्‍या–क्‍या नुकसान पहुंच सकता है।

Health side effects of room heater in winters

स्किन हो जाती है ड्राई

रूम हीटर्स हवा में मौजूद नमी को सोखकर उसे ड्राई बना देते हैं। इसका असर त्‍वचा पर भी पड़ता है। हीटर में ज्‍यादा देर रहने से त्‍वचा भी ड्राई हो जाती है। इतना ही नहीं ड्राई होने पर त्‍वचा पर तरह-तरह के इंफैक्‍शन होते हैं। अगर आपको रूम हीटर चला ही है तो आपको पहले कमरे में एक बाल्‍टी पानी भर कर रखना चाहिए ताकि कमरे मे नमी बनी रहे। इसके साथ कमरे के खिड़की दरवाजो को पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहिए। उन्‍हें थोड़ा खोल कर रखना चाहिए ताकि बाहर से हवा अंदर आती रहे और वेन्टिलेशन बना रहे।

त्‍वचा पर हो सकती हैं झुर्रियां

जाड़े के मौसम हीटर भले ही थोड़ी राहत पहुंचाता है मगर इसे लगातार इस्‍तेमाल करने से आपकी त्‍वचा पर झ़र्रियां पड़ सकती हैं। दरअसल, हीटर से निकलने वाली गैस त्‍वचा की क्‍वालिटी को खराब करती हैं और र्सोंलग टिशूज को खराब कर देती है। ये टिशूज त्‍वचा के अंदर होते हैं और इनके खराब होने से पिगमेंटेशन की दिक्‍कत हो जाती है। हीटर का इस्‍तेमाल कर भी रही हैं तो कुछ देर के लिए ही करें।

Health side effects of room heater in winters

आंखों में होने लगती हैं खुजली

हीटर के लगातार चलने से कमरे में मौजूद हवा में नमी खत्‍म हो जाती है। इसे त्‍वचा के साथ आंखों की नमी भी खत्‍म होने लगती है और आंखों में जलन और खजली होने लगती है। इसलिए हीटर चलाने पर कमरे में पानी भरकर जरूर रखें अगर आंखों में खजली हो रही है तो उसे मसलने की जगह उसमें पानी के छीटें मारें। मसलने से आंखे लाल भी हो सकती हैं।

दम घुटने की समस्‍या

इलेक्ट्रीक हीटर्स रूम में मौजूद हवा की नमी को सोखकर हवा को ड्राई बना देते हैं। ऐसे में वैसे लोग जो पहले से ही सांस संबंधी किसी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें सफोकेशन यानी दम घुटने की दिक्कत महसूस होने लगती है। इस परेशानी से बचने के लिए आपको हीटर इस्तेमाल करते वक्त रूम में एक बाल्टी भरकर पानी रखना चाहिए। साथ ही हीटर यूज करते वक्त सभी खिड़की-दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं कर देने चाहिए बल्कि थोड़ा बहुत वेन्टिलेशन जरूर रखना चाहिए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP