आजकल हम ज्यादातर अपना समय मोबाइल एप्स पर बताते हैं। बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक पूरा दिन सोशल मीडिया पर जाता है। ऐसे में हर दिन न जानें कितनी ऐप्स लॉन्च होती हैं, जिनमें से कुछ खतरनाक और जासूसी वाली भी होती हैं। ऐसे में यह नकली ऐप इस तरीके से डिजाइन की जाती है कि लोगों को पता ही ना चले। यह ऐप्स न केवल हमारे डाटा को चुरा सकती हैं बल्कि बैंक से संबंधित डिटेल्स भी ले सकती हैं। ऐसे में आप जब भी प्ले स्टोर से कोई ऐप इंस्टॉल करें तो कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से ऐप डाउनलोड करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
जब आप कोई ऐप को सर्च करती है तो उसके साथ-साथ कुछ डुप्लीकेट और नकली एप्स भी दिखाई देती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले लिस्टिंग में डेवलपर का नाम देखें। उदाहरण यदि आप कोई बैंक की ऐप डाउनलोड कर रही हैं तो आप देखें कि आधिकारिक बैंक का ही नाम हो जैसे- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या एचडीएफसी बैंक। यदि ऐप का नाम किसी Funaapp या Tecchmaster999 जैसा कुछ दिखाई दे तो तुरंत उसे छोड़ दें।
बता दें कि नकली ऐप्स तुरंत बनाई गई होती है या उन्हें बार-बार इंस्टॉल किया जाता है। ऐसे में बता दें कि जो फेक ऐप्स होती हैं उन्हें ज्यादा डाउनलोड नहीं किया जाता। वहीं उनके रिव्यू हमेशा सकारात्मक होते हैं। ऐसे में आप किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले डाउनलोड करने की संख्या और रिव्यू को जरूर करें। यदि किसी ऐप को केवल फाइव स्टार रेटिंग दी गई हो तो वह भी नकली हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - आपके फोन में भी हो सकती है फेक बैंक ऐप? बड़ा नुकसान होने से बचने के लिए तुरंत चेक करें
कुछ ऐप्स डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपसे कुछ परमिशन मांगते हैं। यदि ऐप आपसे माइक्रोफोन, कैमरा, कैलकुलेटर आदि की परमिशन मांगें तो इसका मतलब वे खतरनाक ऐप हो सकती है। ऐसे में आप इन ऐप्स इनफॉरमेशन के मांगते हैं तो तुरंत सावधान हो जाएं। ऐसी ऐप्स को तुरंत फोन से हटा दें। इन ऐप्स के माध्यम से आपका डाटा चोरी हो सकता है।
नकली ऐप जल्दबाजी में बनाई जाती है, इसलिए उनके इंट्रों में व्याकरण और वर्तनी की गलतियां हो सकती हैं, या उनके स्क्रीनशॉट्स थोड़े से धुंधले या खराब क्वालिटी के हो सकते हैं। ऐसे में आप ऐप का पूरा विवरण (Description) पढ़ें।
इसे भी पढ़ें - OTP बताया तो खैर नहीं...Bank कभी नहीं पूछता ये 5 बातें, फ्रॉड कॉल्स से बचने के लिए आज ही रट लें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।