होम सेफ्टी के ये टिप्स अपनाएंगी तो आप और आपका परिवार रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

अगर आप कुछ अहम बातों का ध्यान रखें तो अपने घर और घर के सदस्यों की सिक्योरिटी बनाए रख सकती हैं। इसके लिए आपको क्या एहतियाती कदम जरूर उठाने चाहिए, जानिए।

 

home safety tips article

देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल होने पर अक्सर चर्चा होती है। घर के बाहर महिलाओं के लिए माहौल सुरक्षित होने को लेकर सरकार ने कई तरह के कदम उठाएं हैं, लेकिन घर पर सुरक्षा के लिए महिलाओं को खुद ही कमर कसनी होगी। घर में होने वाली चोरी-डकैती और हिंसा के मामलों में अक्सर चूक या लापरवाही के मामले सामने आते हैं। ऐसे में अपने घर की सुरक्षा पर ध्यान देना महिलाओं के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

home safety tips inside

इन तरीकों से बढ़ाएं होम सेफ्टी

अगर आप सुरक्षित तरीके से रहना चाहती हैं तो आपको बाहर आने-जाने के साथ-साथ अपने घर की सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है। चाहें आप हाउसवाइफ हों या फिर वर्किंग, आपको घर की सुरक्षा से जुड़ी कुछ अहम चीजों का ध्यान रखना चाहिए-

Recommended Video

  • आपसे मिलने-जुलने के लिए घर आने वाले व्यक्तियों से बहुत ज्यादा मेल-जोल ना बढ़ाएं। घर की अंदरूनी बातें जान लेने पर ये उनका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
  • अगर आप कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर जाने की योजना बना रही हैं तो इस बारे में पहले से अपने नौकर, पेपरवाले या दूधवालों को ना बताएं। अपराध की कई खबरों में इन लोगों के लिप्त होने या इनसे घर की सूचनाएं मिलने पर अपराध होने की घटनाएं सामने आती हैं। अगर आपके आने-जाने के बारे में किसी को पता नहीं है तो ऐसे लोग इस तरह की सूचनाएं लीक नहीं कर पाएंगे और आपका घर सुरक्षित रहेगा। अपने आसपड़ोस में रहने वाले लोगों की खबर रखें। अगर आपके आसपास संदिग्ध किस्म के लोग रहते हैं तो उनसे आपकी सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।
home safety tips inside
  • अगर आपके घर के आसपास ज्यादातर वर्किंग लोग हैं तो मुमकिन है कि आपकी गैरहाजिरी में कोई भी ऐसा व्यक्ति ना हो, जो आसपास के माहौल के बारे में आपको बता सके। इसके लिए आप अपने घर में सीसीटीवी कैमरा और फेक अलार्म बेल जैसे इंतजाम कर सकते हैं, जिससे संदिग्ध लोग घर से दूर रहेंगे।
  • घर में अक्सर कुछ ना कुछ टूट-फूट लगी रहती है। ऐसे में अगर आपके यहां प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वाई-फाई मैकेनिक आ रहे हैं, तो उन्हें बार-बार ना बदलें। जो भी लोग घर में आ रहे हैं, उनके आइडेंटिटी कार्ड देखें। सेफ्टी के लिए इन लोगों की फोटो भी क्लिक कर सकती हैं।
  • अगर कोई अनजाना व्यक्ति आपके यहां प्रसाद देने आए तो उस प्रसाद को उसके सामने ना खाएं। इसमें नशीला पदार्थ होने की आशंका भी हो सकती है। अगर आप दरवाजे के पास कोई ऐसी चीज रखें, जिसे आप हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकें, तो यह आपकी सेफ्टी को और पुख्ता करेगा। लंबी रॉड या लकड़ी के अलावा आप फोटो फ्रेम और वॉल हैंगिंग को भी हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • किसी भी अनहोनी का सामना करने के लिए आपको इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि आपको हमलावर के शरीर के किन हिस्सों पर चोट करनी है। इसमें कुछ हिस्से विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं जैसे कि आंखों के नीचे, नाक की हड्डी पर, प्राइवेट पार्ट्स, पेट पर गर्दन पर, सिर के एक तरफ के कोने पर। मुट्ठी बनाकर हड्डी वाले हिस्से की तरफ से पंच मारें, इससे चोट काफी तेज लगती है।
  • हाथों में पहले कड़े, अंगूठी, चप्पल, ताले की चाबी आदि से भी आप हमलावर की आंखों पर वार कर सकती हैं।
  • अगर कोई अजनबी आपके घर घुस आए तो आप किचन में रखे मसाले, नमक मिर्च आदि उस पर फेंक सकती हैं। किचन के बर्तन जैसे कि चम्मच, भगोना, करछी आदि भी हमलावर पर फेंके तो वह घबराकर भाग जाएगा।
  • अगर आप वर्किंग हैं और आपके ऑफिस जाने पर घर पर बुजुर्ग मां-बाप रहते हैं तो आप सीनियर सिटिजन प्रोटेक्शन सेल में उनका रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन होने पर पुलिस का सिपाही समय-समय पर उनका हाल-चाल पूछने के लिए आता है। इससे लूटपाट या अपराध की आशंका कम हो जाती है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP