
सीढ़ी एक बेहद ही सामान्य चीज है और इसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। अगर मैं आपसे पूछूं कि आप सीढ़ी का इस्तेमाल किस तरह करती हैं तो यकीनन आपका यही जवाब होगा कि नीचे से ऊपर जाने के लिए। यकीनन, यह घर में आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना काफी आसान बनाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आपके घर में लकड़ी या लोहे की सीढ़ी है तो उसे आप कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन सीढ़ी आपके घर को सजाने में भी काफी मदद कर सकती हैं। जी हां, सीढ़ियां आपकी किचन से लेकर बाथरूम, लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक हर जगह को सजा सकता है। बस जरूरत है इसे सही तरह से इस्तेमाल करने की। तो चलिए आज हम आपको सीढ़ियों से घर को सजाने के कुछ बेहतरीन व आसान आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

हर दिन हम किसी ना किसी मैगजीन को पढ़ती ही रहती हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें घर में सही तरह से आर्गेनाइज करना चाहती हैं। साथ ही कुछ इस तरह डिस्पले करना चाहती हैं कि वह देखने में भी क्लासी लगे तो ऐसे में आप पुरानी सीढ़ी को बतौर मैगजीन हैंगर इस्तेमाल करें। इसे लिविंग रूम या स्टडी रूम में इस तरह से सीढ़ियों को सजाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है।

लिविंग रूम को सजाने और उसे क्लासी लुक देने में सीढ़ियां आपके बेहद काम आ सकता है। आप इसे अपने लिविंग रूम के एक साइड में रखें और फिर उस पर छोटे प्लांटर्स, कुछ किताबें या फिर डेकोरेटिव पीस रखें। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा। साथ ही इससे लिविंग रूम को आर्गेनाइज करने में भी आपको मदद मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Home Decor Tips: इंटीरियर में ये थोड़े से बदलाव आपके घर को देंगे ‘कूल लुक’

आपको शायद पता ना हो लेकिन सीढ़ियां आपके बाथरूम को आर्गेनाइज्ड व ब्यूटीफुल बना सकता है। इसके लिए आप अपनी सीढ़ी को दो कलर से पेंट करें। यह इसे एक यूनिक टच देगा। इसके बाद आप इसे एक साइड रख सकती हैं। इस पर आप टॉवल से लेकर अन्य बाथरूम एसेसरीज भी रख सकती हैं। इस तरह बाथरूम को सजाने से हर कोई बस देखता ही रह जाएगा।

बेडरूम को अगर आप एक यूनिक टच देना चाहती हैं तो ऐसे में अपने बेडरूम को सीढ़ियों की मदद से सजाएं। आप इसे अपने बेड के साइड में रखें। फिर वहां पर आप प्लांट्स से लेकर अलार्म क्लॉक व अपनी फेवरिट किताबें रखें। यह एक साइड टेबल के रूप में काम आएगी। साथ ही अगर आप अपने बेडरूम के कलर्स से मैच करते हुए सी़ढ़ी को पेंट करें। इससे यह देखने में काफी अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: शादीशुदा कपल कम खर्चे में इस तरह सजाएं अपना घर, बढ़ेगा रोमांस

अगर आपके घर की बालकनी थोड़ी बड़ी है और आप बेहद ही खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो ऐसे में सीढ़ियां आपके काफी काम आएंगी। इसके लिए आप सीढ़ियों को सीलिंग पर लटकाएं और फिर उस पर कैंडेलियर और अन्य डेकोरेटिव पीस टांगे। यह आपके घर के डेकोर को एकदम डिफरेंट बनाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: mymove, hearstapps
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।