कंटेनर के बेकार ढक्कन भी आ सकते हैं काम में, जानिए अमेजिंग हैक्स

अगर आप कंटेनर टूटने या खराब होने के बाद उसके ढक्कन को भी फेंक देती हैं तो अब आप इनके कुछ अमेजिंग यूजेस के बारे में जान लीजिए। 

Container Lid Reuse

हम सभी कभी ना कभी ऐसा करते हैं। जब बाजार से सामान लाते हैं तो वह अक्सर कंटेनर में आता है। लेकिन कभी-कभी गलती से वह कंटेनर क्रैक या डैमेज हो जाता है। इतना ही नहीं, कभी तो वह खो भी जाता है। उस स्थिति में किचन में केवल कंटेनर का लिड ही बचता है। ऐसे में वह हमें वेस्ट नजर आता है और हम उसे भी यूं ही बाहर कर देते हैं। हालांकि, आपको यह पता होना चाहिए कि कंटेनर ही नहीं, उसकी लिड भी बेहद काम आती है। अगर आप चाहें तो कंटेनर के खोने या टूटने के बाद भी उसे कई अमेजिंग तरीकों से यूज में ला सकते हैं।

कंटेनर के लिड की एक खासियत यह है कि यह ना केवल किचन में आपके काम को आसान बनाती है, बल्कि किचन से बाहर भी आप इसका यूज आसानी से कर सकते हैं। हो सकता है कि अब तक आप कंटेनर टूटने के बाद उसकी लिड को फेंकती आई हों लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम कंटेनर की लिड के कुछ बेहद अमेजिंग यूजेस आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

कटिंग को बनाएं आसान और क्विक

new reuse Container Lid

किचन में काम करते समय कटिंग या चॉपिंग करना यकीनन काफी थका देने वाला काम होता है। इसमें आपका काफी सारा समय भी बर्बाद हो जाता है। लेकिन अब अगर आप अपनी इस मेहनत और समय की बचत करना चाहती हैं तो ऐसे में कंटेनर लिड की मदद लें। इसके लिए आपको एक नहीं, बल्कि दो कंटेनर लिड की जरूरत होगी। चेरी टमाटर या अंगूर को आधा करने के लिए यह ट्रिक बेहद अच्छी तरह काम करती है। इसके लिए आप पहले अंगूर या चेरी टमाटर को धो दें। अब आप इसे एक कंटेनर लिड के उपर रखें। अब आप दूसरे कंटेनर लिड को इसके उपर रखें और हल्का सा दबाएं। ध्यान दें कि दबाव बहुत अधिक ना हो। अब एक चाकू की मदद से बीच से स्लाइस कर दें। बस एक ही सेकंड में चॉपिंग हो जाएगी। अब आप ढक्कन को ऊपर से हटा दें और नीचे के कंटेनर को उठाकर कटे हुए अंगूरों को सीधे एक बाउल में डाल दें।

सिंक स्टॉपर्स के रूप में करें इस्तेमाल

कंटेनर लिड्स को बतौर सिंक स्टॉपर्स भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आपको इतना करना है कि आप प्लास्टिक के ढक्कन को सिंक के उपर लगाएं और एक स्टॉपर्स के रूप में इसे यूज करें। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि यह इतना छोटा ना हो कि आपकी सिंक के अंदर ही चला जाए। (किचन सिंक हो गई है जाम तो इन टिप्स की मदद से झटपट खोलें)

इसे जरूर पढ़ें:किचन में पुराने अखबारों को इन चार तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल, जानिए

प्लांटिंग में आएगी काम

reuse tips Container Lid

अगर आपके पास बिग साइज या डिफरेंट साइज कंटेनर लिड्स हैं तो आप उसे प्लांटिंग के दौरान काम में ला सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि आप पहले ढक्कन को अपनी पसंद से कलर कर दें। इसके बाद आप इसे गमले के नीचे रख दें। ऐसा करने से ना केवल आपके प्लांट्स देखने में अधिक ब्यूटीफुल लगेंगे, बल्कि प्लांट का अतिरिक्त पानी व गंदगी भी नीचे नहीं, बल्कि ढक्कन पर गिरेगी। इस तरह आप प्लांट हटाकर आसानी से लिड को साफ करके उसे रियूज कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:क्या आपके प्लास्टिक स्टोरेज कंटेनर्स बहुत पुराने हैं, ये संकेत बताते हैं कि इन्हें बदल देना चाहिए

प्लेट के रूप में करें इस्तेमाल

कंटेनर लिड्स एक छोटी प्लेट के रूप में बेहद ही अच्छी तरह से काम करते हैं। आप आर्ट एंड क्राफ्ट के दौरान कुछ छोटी आइटम्स जैसे स्टोन्स आदि को रखने के लिए इसे यूज कर सकती हैं। वहीं सिलाई के दौरान आप इस पर बटन या हुक्स आदि बेहद आसानी से रख सकती हैं। अगर किचन की बात हो तो अदरक या लहसुन को कद्दूकस करने के लिए भी इसे बतौर प्लेट यूज किया जा सकता है। (टूट गई हैं प्लेटें तो बची प्लेटों को ऐसे करें इस्तेमाल)

तो अब आप कंटेनर की लिड का क्या करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- thekitchn, organizationjunkie, masonjarlifestyle, youtube

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP