अधिकतर घरों में लोगों के दिन की शुरूआत अखबार के साथ ही होती है। नया दिन, नया अखबार और नई खबरें। लेकिन आपके पुराने अखबार का क्या। दिन गुजरते के साथ ही अखबार और उसमें छपी खबरें भी पुरानी हो जाती हैं। लोग उसे रद्दी समझकर एक तरफ इकट्टा करना शुरू कर देते हैं। बाद में, उसे यूं ही रद्दी में बेच दिया जाता है या फिर घर से बाहर कर दिया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो इन पुराने अखबारों को भी किचन में कई बेहतरीन तरीकों से काम में ला सकते हैं।
जी हां, आपके घर के ऐसे कई कोने हैं, जहां पर अखबार यूज किया जा सकता है, लेकिन किचन में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है। यह आपकी किचन की कई छोटी-बड़ी प्रॉब्लम्स को बेहद आसानी से सुलझा सकता है और आपके काम को आसान बना सकता है। तो अब पुराने अखबार को फेंकना क्यों? तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने पुराने अखबारों को किचन में किस-किस तरह से काम में ला सकते हैं-
फ्रिज में करें इस्तेमाल
फ्रिज में अखबार का इस्तेमाल करने के कई लाभ है। आप इसे अपने फ्रिज की वेजिटेबल ड्रॉअर से लेकर रैक पर लगाएं। यह ना केवल अतिरिक्त नमी को अब्जॉर्ब करेगा, बल्कि गंदगी आदि को फ्रिज से चिपकने नहीं देगा। जिसके कारण इसे साफ करने में आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। वहीं यह आपकी सब्जियों को ताजा रखेगा, आपके दराज को साफ रखेगा, और किसी भी बदबूदार गंध को अवशोषित करने में मदद करेगा। जब आपके दराजों को साफ करने का समय आता है, तो आपको केवल कागज को बदलना होगा।
किचन कैबिनेट के ऊपरी हिस्से की सफाई
यदि आपने कभी अपने किचन कैबिनेट के ऊपरी हिस्से की सफाई की है तो आपको यकीनन पता होगा कि यह कितना थका देने वाला काम है और आप यकीनन इसे फिर कभी नहीं करना चाहते हैं। तो ऐसे में आप अखबार की मदद लें। आप अपने फ्रिज से लेकर अलमारी के ऊपरी हिस्सों पर अखबार बिछाएं। यह धूल मिट्टी से लेकर ग्रीस तक को अपने ऊपर ले लेता है। ऐसे में अखबार के साथ इन्हें कवर करने का मतलब है कि आपको उन कठिन-से-पहुंच वाले स्थानों को कभी भी साफ़ नहीं करना पड़ेगा (अखबार को कई तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल)। इसके बजाय, बस हर कुछ महीनों में धूल भरे अखबार को नए कागज से बदलें और आपकी किचन कैबिनेट एकदम क्लीन है।
इसे जरूर पढ़ें:चाकू की धार तेज करने के लिए न्यूजपेपर का ऐसे करें इस्तेमाल
माइक्रोवेव डोर की करें सफाई
माइक्रोवेव के दरवाजे को साफ करने के लिए अखबार के कागज का इस्तेमाल करने से आपको एक बेहतर रिजल्ट मिलता है। इसके लिए, बस आप एक सिरका और पानी को मिलाकर एक घोल बनाएं और उससे दरवाजे पर स्प्रे करें (सिरके से करेंगी सफाई तो चमक उठेगा घर)। अब आप अखबार की मदद से इसे पोंछ लें। यह बहुत जल्द और बेहद आसानी से क्लीन हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:सफाई करते समय पहले डस्टिंग करें या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल, जानें सही तरीका
ऑयल को करें अब्जॉर्ब
किचन में कुकिंग के दौरान ऑयल को अब्जॉर्ब करने में भी अखबार आपकी मदद कर सकता है। अगर बेडमी या पूरी आदि बना रही हैं तो उसके अतिरिक्त तेल को अब्जॉर्ब करने के लिए आप उन्हें कड़ाही से बाहर निकालने के बाद अखबार के उपर रखें। यह अतिरिक्त तेल को अब्जॉर्ब कर लेगा। वहीं, कुकिंग के बाद अगर तेल थोड़ा बच गया है तो उसे सिंक में डालना सही नहीं है, क्योंकि इससे आप केवल प्लंबिंग की परेशानी को पैदा करेंगे। इस्तेमाल किए गए तेल को अब्जार्ब करने और उसे साफ तरीके के लिए अखबार का इस्तेमाल करें (कुकिंग ऑयल को कितनी बार कर सकते हैं इस्तेमाल)। अपने पैन में अखबार के कागज को क्रश्ड करके़ डालें और चिमटे का उपयोग करके गंदे कागज़ को बाहर निकालें। अब आप इसे बाहर कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों