क्या है DINK Term, जो धीरे-धीरे बनते जा रहा है ट्रेंड का हिस्सा

आजकल कपल ज्यादातर DINK लाइफस्टाइल अपना रहे हैं, विदेशों के अलावा अब इंडिया में भी यह टर्म कपल के बीच काफी पॉपुलर होते जा रहा है।

 
dink couple india
dink couple india

ऐसा माना जाता है कि लड़की और लड़के की सही उम्र में शादी और बच्चे हो जाए तो आगे का समय आसानी से निकल जाता है। समय से शादी और बच्चे का होना पति और पत्नी के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है, लेकिन बदलते समय में कपल्स सही उम्र के बजाए करियर और पार्टनर के साथ रिलेशन को प्रायॉरिटी दे रहे हैं। लड़के और लड़की की शादी के लिए समाज में एक एवरेज उम्र तय किया गया है, जिसके अनुसार लोगों की शादी हो जाती है। लेकिन मॉर्डन जमाने में ऐसे कम ही युवा हैं, जो इसे फॉलो कर रहे हैं।

आजकल ज्यादातर कपल DINK लाइफस्टाइल अपना रहे हैं, इस रिलेशनशिप में कपल का पूरा फोकस घर-परिवार के अलावा अपने करियर में होता है। करियर के अलावा कपल इस रिलेशनशिप में अपनी खुशी और पर्सनल स्पेस के बारे में फोकस करते हैं। इस रिलेशनशिप में कपल जिंदगी भर आजाद रहना चाहते हैं, इसमें वो लोग आते हैं जिन्हें बच्चे की जिम्मेदारी बाधा लगती है।

क्या है डिंक कपल ट्रेंड?

dual income no kids relationship

DINK का मतलब ही है डबल इनकम नो किड्स। इस ट्रेंड में वो लोग आते हैं, जो समय से शादी कर लिए हैं, जॉब करते हैं और फिलहाल फैमिली प्लानिंग करने का कोई इरादा नहीं है। इन कपल्स के लिए डिंक टर्म का उपयोग किया जाता है। ऐसे कपल्स जो जॉब करते हैं, जिन्हें आगे परिवार बढ़ाने में कोई जल्दबाजी नहीं। डिंक कपल अपने करिअर और अपने पार्टनर के साथ रिलेशन को मजबूत और अच्छा बनाने में फोकस करते हैं। डिंक टर्म में कपल को बच्चों को लेकर किसी तरह की टेंशन नहीं होती है, वो जो कुछ भी कमाते हैं अपने ऊपर लगाते हैं और अपने लिए सेविंग करते हैं। इसके अलावा काम के बाद जो भी समय बचता है उसे पार्टनर और दोस्तों के साथ स्पेंड करते हैं। इस डिंक टर्म के अंदर कपल को बिना किसी फ्यूचर टेंशन और फैमिली प्लानिंग के खुलकर जीने का मौका मिलता है।

इसे भी पढ़ें: मेरी गर्लफ्रेंड्स हैं लाइफ की सबसे बड़ी Blessing... जानें क्यों आपकी Girlfriends जरूरी है!

डिंक (DINK) टर्म के फायदे क्या हैं?

DINK Relationship

DINK टर्म के अंतर्गत लोग सामाजिक सोच से ऊपर उठकर अपने आप के बारे में सोचते हैं। वे ऐसा काम करते हैं, जिसमें उन्हें खुशी मिलती हो। डिंक कपल अपने परिवार और समाज के बजाए अपने काम और पर्सनल लाइफ को तवज्जो देते हैं। इस रिलेशन के भले ही नुकसान हैं, लेकिन कुछ फायदे भी है जैसे, कपल को क्वालिटी टाइम बिताने का भरपूर वक्त मिलता है, जिससे वे अपने रिश्ते में बेहतर सुधार करते हैं। एक दूसरे को समझने में अच्छी मदद और वक्त मिलती है। फ्यूचर फैमिली प्लानिंग और इन्वेस्टमेंट की चिंता नहीं होती।

इसे भी पढ़ें: एक्स बॉयफ्रेंड ही नहीं तुम भी हो सकती हो टॉक्सिक, ये 5 साइन बताते हैं कि आप हैं चलता-फिरता Red Flag

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP