herzindagi
tips to spend more quality time with your partner after marriage in hindi

शादी के बाद बोरिंग नहीं लगेगी जिंदगी, ऐसे करें अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड

शादी के बाद अगर आपको लगता है कि आपकी लाइफ बहुत बोरिंग हो गई है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-12, 09:15 IST

शादी के कुछ सालों बाद अक्सर पार्टनर एक-दूसरे को टाइम नहीं दे पाते हैं। इस कारण से उनकी आपस में छोटी-मोटी नोकझोंक भी होने लगती है। अगर आपको लगता है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी भी बहुत बोरिंग हो गई है, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

1)गेम्स प्लान करें

अगर आप अपने पार्टनर के साथ अगर क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं, तो आप वीकेंड पर कुछ गेम्स प्लान कर सकती हैं। आप अपने पार्टनर के फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ गेम प्लान कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो आउटडोर गेम का प्लान भी बना सकती हैं। इससे आपको और आपके पार्टनर को अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-रिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

2)ट्रिप प्लान करें

how to spend more quality time with your partner

अपने पार्टनर के साथ आप ट्रिप प्लान कर सकती हैं। जब कोई कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए कोई खूबसूरत ट्रिप प्लान करने के बारे में सोचते हैं तो वह ट्रिप काफी टाइम से चलती चली जाती है। अगर आपके साथ भी यह हो रहा है तो आपको ट्रिप प्लान कर लेनी चाहिए क्योंकि इससे आप एक-दूसरे के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।(लड़कियों को हमेशा क्यों पसंद आते हैं बैड ब्वॉयज?)

अगर आप दोनों जॉब करते हैं और लंबी छुट्टी नहीं ले पाएंगे तो आप छोटी ट्रिप प्लान कर सकती हैं या फिर वीकेंड पर कहीं बाहर घूमने जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत

3)घर के काम में साथ दें

घर के सारे काम का बोझ पत्नी पर डालने से रिश्तों में खटास आने लगती है। इसलिए आप भी अपने पार्टनर के साथ घर व बाहर हर काम को बांटें। आपको साथ में मिलकर खाना बनाना चाहिए। इससे एक साथ बातें करते हुए काम भी हो जाएगा और एक दूसरी की पसंद की चीजें भी बन जाएंगी। ऐसे में आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। आपको अपने पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात को समझना चाहिए और उनका आदर करना चाहिए। अपने साथी का अच्छे से ध्यान रखकर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इन टिप्स की मदद से आप शादीशुदा जिंदगी में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।