आपने इस फ्रेज को कई बार सुना और पढ़ा होगा- 'पुरुष मंगल ग्रह से हैं और महिलाएं शुक्र से हैं (Men are from Mars and Women are from Venus)', जिसका अर्थ है कि महिला होने के नाते हम स्वाभाविक रूप से पुरुषों से भिन्न होती हैं। हम अलग तरह से सोचती हैं, अलग तरह से काम करते हैं। हमारा प्रॉब्लम्स को सुलझाने का तरीका अलग है और हम कई सारी बातों में दिमाग से ज्यादा दिल लगाती हैं।
गर्लफ्रेंड्स होने के मतलब है कि आपके पास सुपरहीरो है, जो आपकी हर समस्या में आगे खड़े रहती है। जो आपको दूसरों से बेहतर जानती हैं। मेरे केस में तो बिल्कुल सही है। मुझे कुछ साल पहले तक लगता था कि मैं लड़कियों से दोस्ती कर ही नहीं सकती। मेरी लड़कियों से बन ही नहीं सकती। एक लंबे समय तक ऐसा था भी। मेरे दोस्तों की लिस्ट में कुछ एक-आधी लड़कियां थीं। हालांकि, आज मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में मेरी गर्लफ्रेंड्स मेरी प्राथमिकता ही नहीं, मेरा विश्वासपात्र और मेरी खुशी का अहम पहलू हैं।
जैसे हमारी जिंदगी में हर एक दोस्त जरूरी है, वैसे ही हर किसी के जीवन में गर्लफ्रेंड्स बहुत ज्यादा जरूरी हैं। आज मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस और लर्निंग्स से यह बताने वाली हूं कि आखिर गर्ल बेस्ट फ्रेंड्स का होना इतना जरूरी क्यों है।
स्ट्रेस को कम करती है गर्लफ्रेंड्स
आपको शायद पता न हो लेकिन लड़कियों की दोस्ती पर विशेषज्ञ भी काफी ज्ञान दे चुके हैं। बेकमैन इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने एक अध्ययन किया था जिसमें यह देखा गया था कि क्या उम्र और परिचितता महिलाओं की बातचीत को प्रभावित करती है। इसका जवाब है, हां। उन्होंने पाया कि बड़ी उम्र की महिलाएं अपने युवा समकक्षों की तुलना में अजनबियों के साथ बेहतर संवाद करती हैं।
हालांकि, दिलचस्प बात यह नहीं है। उन्होंने यह भी पाया कि महिला मित्रों के साथ संवाद करने से महिलाओं में जीवन भर तनाव हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। अब बताइए जो लड़कियां दुनिया के दिए गमों को, दुख-दर्द और स्ट्रेस को कम कर रही हैं, वे जरूरी क्यों नहीं होंगी। मेरी सहेलियां सिरदर्द भले ही कर दें, लेकिन दूसरे पल में उनके साथ हंसकर सब ठीक हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: 30 साल की उम्र में अकेले रहने के बाद मैंने जाना...यह था अब तक का सबसे अच्छा फैसला
आपकी हर वक्त फोन पर रहने वाली थेरेपिस्ट हैं गर्लफ्रेंड्स
मुझे जब भी कोई परेशानी होती है, मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स को एक टेस्क्स्ट कर देती हूं। और आज तक एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि वो मेरे लिए अवेलेबल नहीं रहीं। मेरे एक मैसेज में सबका फोन आ जाता है। गर्लफ्रेंड्स वास्तव में टॉक थेरेपिस्ट की तरह काम करते हैं। हम जज होने के डर के बिना, अपनी सारी चिंताओं को उनके साथ शेयर कर सकते हैं। फैमिली से आ रहा शादी का स्ट्रेस हो या फिर बॉयज टॉक, वे मेरी हर परेशानी को एकदम सयंम से सुनती हैं। मैं घंटों अपनी अनिश्चितताओं को उनके सामने रख सकती हूं और वह एक साइकोलॉजिस्ट की तरह मेरी हर बात को बस सुनती हैं। अपने ओपिनियन्स को मेरे ऊपर थोपती नहीं।
इमोशनल सपोर्ट देती हैं गर्लफ्रेंड्स
कभी-कभी आपको कोई पुश करने वाला चाहिए होता है। जरूरी नहीं कि कोई ब्रेकअप के कारण ही अंधेरे में जा रहा हो। कुछ लोग कई समस्याओं से जूझ रहे होते हैं। हमारे अंदर का कॉन्फिडेंस और इच्छाशक्ति जवाब दे चुकी होती है। ऐसे में हमें बस यह चाहिए होता है कि हमारी गर्लफ्रेंड्स आएं और हमें बस इस अंधेरे से दूर कहीं ले जाए। हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रीज विदरस्पून ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे नहीं पता कि अगर मेरी गर्लफ्रेंड्स नहीं होतीं, तो मैं अपनी जिंदगी में क्या करती। उन्होंने सचमुच मुझे बिस्तर से उठाया, मुझे शॉवर करवाया, मुझे कपड़े पहनाए, और मेरे अंदर इस कॉन्फिडेंस को भरा- 'अरे, तुम यह कर सकती हो,' मुझे जूते पहनाएं और बाहर धकेला।' मुझे यकीन है ऐसा कभी न कभी आपकी सहेलियों ने भी जरूर किया होगा।
मेरे दोस्तों ने सिर्फ मुझे कंधा ही नहीं दिया है, बल्कि मुझे झिझोड़कर यह यकीन दिलाया है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं।
आपके दर्द को बांटती ही नहीं, कम करती हैं गर्लफ्रेंड्स
यह सिर्फ मेरा मानना नहीं है, बल्कि रिसर्च भी ऐसा कहती है। 2016 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने पाया था कि जिन लोगों के अधिक दोस्त होते हैं उनमें दर्द सहने की क्षमता अधिक होती है। शोध के अनुसार, दोस्तों के साथ समय बिताने के दौरान रिलीज होने वाला दर्द निवारक एंडोर्फिन आपके शरीर राइवल्स से लड़ता है। हां, मेरा मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपकी कोई हड्डी टूटी है, तो वह दोस्तों के साथ समय बिताने से ठीक हो जाएगी। इसके लिए तो एक्सपर्ट ही काम आएंगे। मगर मन की तकलीफ में अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ एक कॉफी पी लेने से दर्द काफी कम होगा।
इसे भी पढ़ें: एक्स बॉयफ्रेंड ही नहीं तुम भी हो सकती हो टॉक्सिक, ये 5 साइन बताते हैं कि आप हैं चलता-फिरता Red Flag
आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर्स होती हैं गर्लफ्रेंड्स
वो समय गया जब कहते थे कि एक लड़की ही एक लड़की की दुश्मन होती है। आज लड़कियां एक-दूसरे को हाथ देखर ऊपर उठाती हैं। वे एक-दूसरे की सबसे बड़ी चीयरलीडर्स हैं। आपकी गर्लफ्रेंड्स आपको आपका बेस्ट वर्जन बनाती हैं। उनका आपके जीवन में होना है, आपको यह एहसास दिलाता है कि आप क्या-क्या नहीं कर सकते हैं। आपका उत्साह बढ़ाने के लिए वे सबसे आगे रहती हैं और जब आप अपसेट होते हैं, तो मीलों दूर से उनका एक मैसेज आपको मूड को अपलिप्ट कर देता है। आपकी गर्लफ्रेंड्स ही हैं जो किसी इंटरनल जोक का जिक्र करते ही आपके चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं और उनका बस साथ होना ही आपको बेहद खुश कर देता है।
इस अद्भुत गोले में हमारे सुख-दुख का यदि कोई साक्षी और साथी है, तो वे हमारी गर्लफ्रेंड्स ही हैं। अब अगर ये कारण भी पर्याप्त है कि आपके लिए अपनी गर्लफ्रेंड क्यों जरूरी है, तो मुझे नहीं पता कि आप कैसे मानेंगे!
अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ यदि आपकी कोई मेजदार मेमोरी है, तो वो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा और इसे पढ़कर अपनी फ्रेंड्स की याद आई हो, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: facebook@saubhagyagupta, subhashinitripathi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों