Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    RRR ही नहीं इन 7 भारतीय फिल्मों ने कमाए हैं हज़ारों करोड़

    फिल्म 'RRR' बेहद लोकप्रिय हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पहले और कौन-कौन सी फिल्में 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं ये भी जान लीजिए। 
    author-profile
    Updated at - 2022-04-05,19:31 IST
    Next
    Article
    superhit films

    डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। उनकी लेटेस्ट फिल्म 'RRR' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब आगे बढ़ रही है। कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'RRR' ने जरा से वक्त में 500 करोड़ की कमाई वर्ल्ड वाइड कर ली है। ये फिल्म बेहद खास है जिसका कॉन्सेप्ट भगवान राम और भीम की दोस्ती पर आधारित है, लेकिन इसके मुख्य दो कैरेक्टर अंग्रेजी सेना से लड़ रहे हैं। 

    इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं और आलिया भट्ट और अजय देवगन को भी अहम किरदारों में देखा जा सकता है। जहां फिल्में 100 करोड़, 200 करोड़ कमा लेती हैं तो उन्हें सफल मान लिया जाता है और ऐसे समय में 500 करोड़ की कमाई करने वाली 'RRR' को सुपरहिट कहा जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पहली फिल्म नहीं है जिसने इतनी कमर्शियल सक्सेस देखी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके पहले कितनी भारतीय फिल्मों ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और पूरी दुनिया में हिट हो गईं। 

    1. दंगल

    कमाई- लगभग 2000 करोड़

    आमिर खान की फिल्म 'दंगल' जिसमें जायरा वसीम, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में दिखी हैं, वो भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल हिट फिल्मों में से एक साबित हुई है। 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल आउटलुक की रिपोर्ट के हिसाब से सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्म है। गीता और बबीता फोगाट की जिंदगी पर बनी ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बेहद खास थी और इसके लिए सभी लीड्स ने बाकायदा कुश्ती की ट्रेनिंग भी ली थी। 

    dangal movie overall collection

    इसे जरूर पढ़ें- ये हैं साल 2021 की सबसे अंडररेटेड वेब सीरीज

    2. बाहुबली सीरीज

    कमाई- 650 करोड़ बाहुबली 1, 1810 करोड़ बाहुबली 2

    डायरेक्टर एस.एस.राजामौली की फिल्म किस तरह से चलती है ये तो देखा जा सकता है। बाहुबली सीरीज से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि राजामौली किस तरह का जादू स्क्रीन पर डालते हैं। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन, सत्यराज आदि मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई थी और इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया था। 

    bahubali movie overall collection

    3. सीक्रेट सुपरस्टार

    कमाई- 977 करोड़ रुपए  

    आमिर खान और किरण राव द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' भी बिना बड़ी स्टार कास्ट के एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। जायरा वसीम इस फिल्म की मुख्य किरदार थीं और फिल्म की कहानी के अनुसार उनके घर में कई चीज़ों की मनाही थी, वो अपनी पहचान छुपा कर यूट्यूब पर वीडियोज डालती थीं। इस फिल्म में जेंडर इक्वालिटी, फेमिनिज्म, डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बहुत मुख्य बातें कही गई थीं। इस फिल्म को इसके सब्जेक्ट के लिए बहुत सराहा गया था।

    secretsuperstar movie overall collection

    4. संजू

    कमाई- 587 करोड़ रुपए 

    एक्टर संजय दत्त की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म 'संजू' को भी क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे। इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के वो हिस्से शामिल थे जिनमें उन्हें अरेस्ट किया गया था, उन्हें आतंकवादी का तमगा मिल गया था, मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) ब्लास्ट को लेकर उनपर इल्जाम लगाए गए थे और उनकी ड्रग प्रॉब्लम से लेकर उनकी शादी तक की अहम बातें शामिल थीं। इस फिल्म में परेश रावल, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, जिम सर्भ मुख्य भूमिका में दिख रहे थे।  

    sanju movie overall collection

    5. पद्मावत

    कमाई- 571.98 करोड़ रुपए 

    इस फिल्म ने न सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी में सारे रिकॉर्ड तोड़े बल्कि इस फिल्म ने कमाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। संजय लीला भंसाली को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी भी बहुत ज्यादा वायरल हुई थी। मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पद्मावत के आधार पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह की एक्टिंग की बहुत तारीफ की गई है।  

    padmawat movie overall collection

    6. सुल्तान

    कमाई- 623 करोड़ 

    फिल्म 'सुल्तान' बेहद खास मानी जाती है और इसमें सलमान खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा ने पूरी दुनिया की ऑडियंस को इंप्रेस किया था और फिल्म में जेंडर प्रॉब्लम्स, ईगो और स्पोर्ट्स करियर को लेकर बहुत ही उम्दा कहानी बताई गई है।  

    sultan movie overall collection

    इसे जरूर पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए 

    7. 2.0

    कमाई- 821 करोड़ 

    . movie overall collection

    अक्षय कुमार और रजनीकांत की फेमस फिल्म '2.0' भले ही भारतीय सिनेमा में इतनी पसंद नहीं की गई हो, लेकिन उसे ग्लोबली काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को साई-फाई फिक्शन के तौर पर बनाया गया था और इसकी कहानी बिल्कुल अलग थी। 

    Recommended Video

    नोट: ये सातों फिल्में ग्लोबल मार्केट्स में पसंद की गई थीं और जिस कमाई की बात हो रही है उसका सोर्स आउटलुक और एनडीटीवी है। 

    अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi