
यदि आप साउथ फिल्मों के शौकीन हैं तो बता दें 2026 आपके लिए कई बड़ी फिल्में लेकर आने वाला है। हालांकि इस दौरान कुछ बड़े क्लैश भी होने वाले हैं। कई एक्टर्स एक से ज्यादा फिल्मों में भी नजर आएंगे। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि साल 2026 में कौन सी धांसू पैन इंडिया फिल्में हैं जो आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि साल 2026 में कौन-सी साउथ फिल्में आपको एंटरटेन कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
जन नयागन तमिल
यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसको एच विनोद ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म में थलापति विजय, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल जैसे बड़े कलाकार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

ऐसे में फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
टॉक्सिक
19 मार्च 2026 को टॉक्सिक- अ फेयरी टेल पर ग्रोन अप्स रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। वहीं यश, नयनतारा, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी जैसे बड़े कलाकार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऐसे में लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
द पैराडाइज तेलुगू
यह फिल्म हरि के चौधरी ने डायरेक्ट की है और इस फिल्म में राघव जुयाल, सोनाली कुलकर्णी, नानी जैसे बड़े सितारे अपनी कलाकारी से सबका दिल जीतने को तैयार हैं। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
peddi
27 मार्च 2026 को peddi एक नई कहानी के साथ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को बुची बाबु सना ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म में रामचरण, शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, जगपति बाबू, विजय चंद्रशेखर आदि बड़े-बड़े कलाकार हमारा मनोरंजन करने के लिए बड़े पर्दे पर एक नई कहानी के साथ पेश हो रहे हैं।
द राजासाब तेलुगू
इस फिल्म में प्रभास एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। वहीं संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में लोगों को प्रभाव और संजय दत्त की जोड़ी देखने का मौका मिलेगा।

बता दें कि फिल्म भी 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और इस फिल्म को मारुति दसारी ने डायरेक्ट किया है।
गुडाचारी 2 या G2 तेलुगू
बता दें कि विनय कुमार सिरिगिनीडी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ-साथ मधुशालानी अदिवी शेष जैसे कलाकार एक नई कहानी के साथ पेश होने वाले हैं।
जेलर 2
रजनीकांत के फैंस के लिए खुशखबरी है। बता दें कि जेलर 2 तमिल 12 जून 2026 को रिलीज होने वाली है। वहीं, इस फिल्म को नेलशन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ मोहनलाल और विद्या बालन भी नजर आएंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।