बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर का नाम लिया है तो वो नाम है आमिर खान का। बहुत कम मूवीज में नज़र आने वाले आमिर खान की जब भी कोई फिल्म आती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती है। वो जितना अपनी फिल्मों को लेकर परफेक्ट रहते हैं उतना ही वो अपनी लाइफ में भी परफेक्ट रहते हैं। साल 2005 में जब किरण राव से आमिर खान ने शादी की तो वो अपनी में लाइफ और भी अधिक परफेक्ट बन गए। लेकिन, साल 2005 से 2021 आते-आते ये कभी नहीं लगा की आमिर खान और उनकी पत्नी कभी अलग भी हो जाएंगे। ऐसे में एक खबर आती है कि आमिर और किरण राव अपनी मर्जी से अलग हो रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आमिर खान और किरण राव के कुछ बेहतरीन पलों को तस्वीरों के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं, तो आइए देखते हैं।
आमिर खान और किरण राव के कुछ बेहतरीन पलों को इन तस्वीरों के माध्यम से आप भी देखें
- Sahitya Maurya
- Editorial
- Updated - 03 Jul 2021, 14:07 IST
1 वर्ष 2001 में हुई थी मुलाकात
किरण राव से आमिर खान की मुलाकात साल 2001 में हुई थी। उस समय आमिर खान फिल्म लगान की शूटिंग कर रहे थे और किरण राव उस फिल्म में एक असिस्टेंट डायरेक्टर थी। हालांकि, उस समय ये दोनों रिलेशनशिप में नहीं थे। इसी फिल्म के दौरान ही इन दोनों की दोस्ती हुई।
2 दिल चाहता है फिल्म
फिल्म लगान के बाद आमिर खान की मुलाकात किरण राव से फिल्म दिल चाहता की सेट पर ही हुई। साल 2001 में बनी इस फिल्म में जहां एक साइड आमिर खान लीड रोल में थे, तो वहीं किरण राव इस फिल्म में बतौर के एक कैमियो की रोल निभा रही थी। उस समय ये फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी।
3 जब आमिर ट्रोमा से गुजर रहे थे
आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के बाद ट्रोमा से गुजर रहे थे। उस दौरान उनके पास एक फ़ोन आई और वो फ़ोन थी किरण राव की। इस मुश्किल घड़ी में किरण राव ने आमिर खान का बहुत साथ दिया। आगे किसी इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा भी था कि 'ट्रोमा के दौरान किरण से बात करता था तो खुश हो जा था"।
4 वर्ष 2005 में हुई थी शादी
फिल्म लगान से ही आमिर खान और किरण राव की मुलाकात का सिलसिला चलता रहा है। इस बीच कई बार इन दोनों को साथ भी देखा गया लेकिन, शादी की अटकलें अभी भी रुकी हुई। साल 2005 में इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को शादी में तब्दील का लिया।
5 जब बेटे का जन्म हुआ
साल 2005 में शादी करने के बाद आमिर और किरण राव के घर सबसे बड़ी ख़ुशी तब आई जब किरण राव ने बेटा को जन्म दिया। साल 2011 में किरण ने आज़ाद राव खान को जन्म दिया जिसके बाद आमिर के घर में खुशियों की लाइन लग गई।
6 किरण राव की जन्मदिन के मौके पर
वैसे तो किरण राव के जन्मदिन पर आमिर खान कुछ न कुछ गिफ्ट देते रहते हैं लेकिन, जब आमिर खान ने 75 करोड़ का घर गिफ्ट दिया था, तब सबसे अधिक चर्चा हुई थी। कहा जाता है कि ये घर Beverly Hills में है, जो us में है।
7 परिवार संग की यादें
आमिर खान जिस तरह से अपने काम को लेकर परफेक्ट है वो अपने परिवार के साथ भी खूब मौज-मस्ती करते हैं। कई बार आमिर खान और किरण राव बेटा आजाद राव खान के साथ फनी गेटअप में भी दिखाई दे चुके हैं।
8 पहली पत्नी और बच्चों के साथ
किरण राव से शादी करने के बाद भी कई बार पहली पत्नी रीना दत्ता और बच्चों के साथ बेहद ही खुश नज़र आते रहे हैं। कई बार ईरा खान, जुनौद खान और आजाद खान के साथ आमिर बेहद मस्ती धमाल करते हुए दिखाई देते हैं।
9 पार्टी में एक साथ
आमिर खान और किरण राव किसी भी पार्टी में एक साथ ही जाते हैं। कई बार शादियों में भी दोनों ही एक साथ जाते हैं। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी में भी दोनों साथ में ही देखे गए थे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।