herzindagi
image

50 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़; कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को दी मात, जानें हिंदी में कब हो सकती है रिलीज

'लालो कृष्णा सदा सहायते' ने अजय देवगन की दे दे प्यार दे-2 और 120 बहादुर को पीछे छोड़ 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। जानें गुजराती भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी में कब रिलीज होगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 16:06 IST

Laalo Krishna Sada Sahaayate Collection: 50 लाख के बजट में बनी फिल्म 'लालो कृष्णा सदा सहायते'  ना केवल गुजरात बल्कि पूरे दुनिया में धूम मचा रही है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब शायद ही किसी को लगा हो, कि यह 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनेगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने रिलीज होने के 49 दिन के अंदर ही शोले और सैयारा को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इतना ही बल्कि सिनेमाघरों में लगी फिल्म अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे-2', '120 बहादुर' और 'मस्ती-4' को मात देकर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन गई है। चलिए नीचे लेख में जानते हैं धमाल मचाने वाली 'लालो कृष्णा सदा सहायते'  हिंदी भाषा में थियटर में कब रिलीज होगी।

साल 2025 की बनी सबसे बड़ी हिट फिल

Laalo Krishna Sada Sahaayate

सिर्फ  50 लाख रुपये में बनी गुजराती फिल्म लालो: कृष्णा सदा सहायताते, सिनेमाघरों में अक्टूबर में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केवल 50 लाख में बनी इस फिल्म ने पहले ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई कर ली है।

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड में शर्टलेस हीरो का ट्रेंड शुरू करने वाला सुपरस्टार, 'फूल और पत्थर' से मिला 'हीमैन' का टैग, पढ़ें कैसे लुधियाना के छोटे से गांव में रहने वाला एक्टर बन गया इतना बड़ा स्टार

साल 2025 की टॉप फिल्मों को छोड़ा पीछे

इस गुजराती फिल्म ने साल की तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में को पीछे छोड़ा टॉप पर अपना नाम कर लिया है। 'कंतारा चैप्टर वन' ने 850 करोड़ कमाए हैं, जो इसके 125 करोड़ के बजट का लगभग 7 गुना है। 'छावा' ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने 808 करोड़ कमाए हैं, जो इसके 90 करोड़ रुपये के बजट का लगभग नौ गुना है। इसके बाद साल 2025 में महावतार नरसिम्हा और लोका अध्याय दोनों ने अपने बजट से 8-10 गुना अधिक कमाई की है।

फिल्म की कहानी

Laalo Krishna Sada Sahaayate Release date

अंकित सखिया द्वारा निर्देशित, लालो एक रिक्शा चालक की कहानी है जो एक फार्महाउस में फंस जाता है और अपने अतीत के राक्षसों का सामना करते हुए भगवान कृष्ण के दर्शन करता है। यह फिल्म जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है और सिर्फ तीन हफ्तों में ही अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है। 

हिंदी में कब रिलीज हो सकती है?

10 अक्टूबर 2025 को गुजरात में रिलीज हुई 'लालो: कृष्णा सदा सहायताते' आज यानी 28 नवंबर को हिंदी भाषा में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में रीवा रच्छ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी, अनशु जोशी और किन्नल नायक का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें- Tere Ishk Mein का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में नजर आएगा Dhanush-Kriti की जुनूनी इश्क, जानें किस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- IMDB


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।