herzindagi
meet indian celebrity couples who became parents during pandemic

Covid-19 महामारी के दौरान इन सितारों के घर गूंजी किलकारियां, तस्वीरें देखें

आज इस लेख में हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महामारी के दौर में माता-पिता बने। 
Editorial
Updated:- 2020-11-02, 17:27 IST

कोरोना महामारी के चलते साल 2020 लगभग थम सा गया है। हर तरफ एक डर का माहौल बना हुआ है, लेकिन इस महामारी के दौर में जहां लाखों लोग प्रभावित हुए, तो वहीं कुछ हस्तियों के जीवन में खुशियों ने घर में कदम रखा। जी हां, मैं बात कर रहा हूं भारत के कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में जो इस महामारी के दौर में भी माता-पिता बने, जिसकी खबर फैंस और शुभचिंतकों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इंडियन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने महामारी के बीच अपने घर में नन्हे मेहमान के आगमन की खुशी मनाई। तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से सेलिब्रिटीज हैं-

अमृता राव और RJ अनमोल

 

 

 

View this post on Instagram

NAVRATRI AND NINE'TH MONTH !! My Dear Instees, I feel blessed to witness my Nine'th month of pregnancy in the auspicious month of Navratri ! These 9 days are dedicated to Goddess Durga and her Nine Avatars. I am entering a New phase of embodying the Avatar of a Mother myself ! I bow to the Highest Female Energy in the Universe 🙏 as I surrender in good faith. May Goddess Durga bless ALL Mother's and Mommy's to be with strength and more power to gracefully carry on with the the many Devine Avatar's that comes along with the territory of motherhood !! 💫🤱🤰🌟 Wishing you ALL on Ashtami #HappyNavratri #navratri2020

A post shared by AMRITA RAO🇮🇳 (@amrita_rao_insta) onOct 22, 2020 at 9:36pm PDT

 

फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली और फिल्म 'विवाह' और 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव के घर लगभग शादी के चार साल बाद किलकारी गूंज उठी है। बीती एक नवम्बर को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से अमृता राव प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर कर रहीं थी। अमृता ने साल 2016 में RJ अनमोल से शादी की थी। वो आखिरी बार फिल्म बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नजर आईं थीं। 

यह विडियो भी देखें

नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या

hardik pandya indian celebrity couples who became parents during pandemic

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या एक बेहतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज माने जाते है। साल के शुरूआती महीने में ही उन्होंने अपनी प्रेमिका नताशा स्तांकोविक से सगाई की थी, और सोशल मीडिया के माध्यम से साल के मई महीने में शादी की खबर सुना के सब को चौका दिया था। बीती जुलाई में नताशा स्तांकोविक बेबी बॉय को जन्म दिया था। हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है। फ़िलहाल हार्दिक पंड्या दुबई में आईपीएल मैच खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या है वो चीज जो विराट-अनुष्का के रिश्ते को बनाती है खास, जानें

निराली मेहता और रुसलान मुमताज़

 

 

 

View this post on Instagram

Boss Baby conversation!!! Nira: Rayaan, smile we are on camera. Rus: Chota Baby, why aren't you smiling? Chota baby: I'm a Star now. Stars don't smile, they shine 🌟 Rus:🤔 Nira: 🙄 Chota baby: 👶 📸@sajedmumtaz #bossbaby #babysdayout #babyboy #love

A post shared by Ruslaan Mumtaz (@ruslaanmumtaz) onAug 28, 2020 at 4:39am PDT

 

फिल्म 'MP:3 मेरा पहला पहला प्यार' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर रुसलान मुमताज़ मार्च महीने में ही पापा बने है। उनकी पत्नी निराली मेहता ने बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम रयान रखा है। रुसलान मुमताज़ ने  पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था 'इस मुश्किल समय में मेरे बेटे ने जन्म लिया है, उम्मीद है वो एक सुपरहीरो होगा। रुसलान मुमताज़ बालिका बधू, एक विवाह ऐसा भी जैसे कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।  

 

शिखा सिंह और करण सिंह

 

 

 

View this post on Instagram

Mother Nature has the power to please, to comfort, to calm, and to nurture one’s soul and along with the many things we do in our day to day without realising, I think one small step towards betterment of Mother Nature would be ideal & much needed in today’s time 🙏 Baby “Al” is wearing Superbottoms Baby hearts-Newborn UNO cloth diaper. It’s made of GOTS certified 100% organic cotton & can be washed & reused 300+ times ♻️ and is completely plastic free. I’ve started using these amazing cute prints cloth diapers by Superbottoms which are soft to my babies sensitive skin & goes with all of her outfits❤️ #benefitsofbabygirl #cutealert It’s time we take the lead & switch to sustainable alternatives that are healthy for our newborns & hopeful for our planet earth or atleast introduce them to our lives as I did. I am using a mix of both as per the convenience of monsoons & travelling. Using these amazing diapers at home & the normal diapers when travelling or when out. They have these amazing nappies too which I use for baby Al during daytime, again in very cute prints. 🥰 Available in a lot of cute prints & colours & will help keeping our planet available for our coming generations. 🌍 #clothdiapers #ecofriendly #sustainableclothing #newbornessentials #babies #babymusthaves #babyshowergifts #reusablenappies #reusablediapers #organicbabyproducts #newmomgift #mothersinstinct #

A post shared by Shikha Singh Shah (@shikhasingh) onSep 17, 2020 at 5:42am PDT

 

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा भी साल के इसी जून में मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम अलयना रखा है। शिखा के पति ने हाल में बेटी और पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखा शिंह और करण शिंह ने साल 2016 में शादी की थी। 

 

इसे भी पढ़ें: काजल अग्रवाल बनी दुल्हन, कुछ ऐसा था उनका वेडिंग लुक

स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता

celebrity couples became parents during pandemic smriti khanna

टीवी सीरियल 'ये है आशिकी' फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना बीते मार्च में ही एक बेटी की मां बनी हैं। एक तस्वीर शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा था 'हमारे घर एक राजकुमारी आई है'। स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने अपनी बेटी का नाम अनायका रखा है। बताते चले की इन दोनों से साल 2017 में शादी की थी। इन दोनों के बारे में कहा जाता है कि ये दोनों 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के सेट पर मिले थे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit:(@smriti_khanna,shikhasingh,hardikpandya93,amrita_rao_insta) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।