herzindagi
image

बिग बॉस 19 को मिल गया सीजन का पहला फाइनलिस्ट! इस कंटेस्टेंट ने जीता Ticket To Finale, क्या यही बनेंगे शो के विनर?

Bigg Boss 19 Finalist: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क हो रहा है। फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे, टिकट टू फिनाले के दावेदार बने थे और अब इस टास्क के विनर का नाम सामने आ गया है यानी सीजन के पहले फाइनलिस्ट का खुलासा हो गया है।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 11:34 IST

बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और घर में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क हो रहा है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी सदस्य नॉमिनेटेड हैं। टिकट टू फिनाले टास्क के विनर को सीधे फिनाले वीक में एंट्री मिल जाएगी और वह एलिमिनेशन से भी सुरक्षित हो जाएगा। ऐसे में सभी सदस्य इस टास्क को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस टास्क का प्रोमो आउट हो चुका है। बिग बॉस की इनसाइड अपडेट्स देने वाले पेज ने टिकट टू फिनाले टास्क के विनर का नाम भी अनाउंस कर दिया है और बताया है कि कौन-सा सदस्य इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट बना है। चलिए आपको बताते हैं कि किसका नाम सामने आ रहा है?

गौरव खन्ने बने बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट


खबरों की मानें तो गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले टास्क जीत चुके हैं और उन्होंने सीजन के फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है। कल घर के सदस्यों के बीच वोटिंग करवाई गई थी, जिसमें यह तय होना था कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स मालती चहर और शहबाज बदेशा को इस टास्क के हिस्सा लेने का मौका मिलेगा या नहीं? घर के सदस्यों की वोटिंग के आधार पर मालती और शहबाज को भी इस टास्क में परफॉर्म करने का मौका मिला। खबर है कि सबसे पहले प्रणित, फरहाना, अशनूर और गौरव के तौर पर टिकट टू फिनाले के चार दावेदार मिले थे और अब इनमें से गौरव खन्ना ने फिनाले टिकट जीत लिया है। इसी के साथ वह घर के कैप्टन भी बन गए है और एलिमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं। बता दें कि गौरव पिछले कई हफ्तों से कैप्टन बनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इससे पहले वो पूरे सीजन में कभी कैप्टन नहीं बन पाए थे। ऐसे में उनके फैंस के लिए यह काफी एक्साइटिंग है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या गौरव खन्ना और आंकाक्षा चमोला के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान? वीकेंड के वार पर फेमस एस्ट्रोलॉजर ने दी एक्टर को बड़ी खुशखबरी

फिनाले वीक में घर में होगी बड़ी उथल-पुथल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

गौरव खन्ना सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं यानी बिग बॉस 19 के फिनाले में उनकी जगह पक्की हो गई है। अब बाकी बचे सात कंटेस्टेंट्स यानी मालती चहर, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, अमाल मलिक और तान्या मित्तल में से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा। इसी के साथ शो को टॉप 7 मिल जाएंगे। फिनाले वीक में कई बार मिड-वीक एलिमिनेशन में भी होता है। ऐसे में मुमकिन है कि इस वीक एविक्शन के बाद अगले फिनाले वीक के बीच में किसी एक सदस्य को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस हफ्ते मालती चहर या शहबाज बदेशा के एविक्ट होने की उम्मीद बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें- क्या वाकई बिग बॉस 19 में एक्टिंग कर रहे हैं गौरव खन्ना? पत्नी आकांक्षा चमोला ने कहा उन्हें रेड फ्लैग तो सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं। अब देखना होगा कि बाकी सदस्यों में से कौन फिनाले वीक में पहुंचता है? अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Gaurav Khanna, Farrhana Bhatt

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।