herzindagi
hardik baby boy

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या- नताशा स्टैनकोविच बने पेरेंट्स

क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और एक्‍ट्रेस नताशा स्‍टैनकोविच के घर बेटे के रूप में आई खुशी। आइए इनकी लव स्‍टोरी से जुड़ी रोचक बातें जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-07-30, 18:11 IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और टीवी एक्‍ट्रेस नताशा स्टैनकोविच पेरेंट्स बन गए हैं। नताशा स्टैनकोविच ने एक बेटे को जन्‍म दिया है। हार्दिक पांड्या ने गुरुवार की शाम अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर बेटे के हाथों को हाथ में लिए हुए एक तस्‍वीर शेयर की है। साथ ही यह भी बताया है कि उनके घर में बेटे का जन्‍म हुआ है। गौरतलब है, हार्दिक और नताशा ने कुछ समय पहले ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर खुलासा किया था।

दोनों ने अपनी सगाई की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर डाल कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद हार्दिक ने शादी की एनाउंसमेंट के साथ ही नताशा की प्रेग्‍नेंसी के बारे में सभी को बता कर दोबारा चौंका दिया। 

इसे जरूर पढ़ें: हार्दिक पांड्या से खफा हुए लोग, महिलाओं ने बताया शर्मनाक

 

 

 

View this post on Instagram

We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) onJul 30, 2020 at 3:03am PDT

 

कब हुई सगाई 

हार्दिक और नताशा ने 3 जनवरी 2020 को अपनी सगाई की कई तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थीं। दोनों ने दुबई में सगाई की थी। हार्दिक ने अपनी सगाई पर मीडिया को इंटरव्‍यू देते वक्‍त बताया था, 'मेरी सगाई के बारे में मेरे घर वालों को भी 2 दिन बाद पता चला था। सबसे पहले मैंने भाई क्रुणाल को बताया था कि मुझे मेरा जीवनसाथी मिल गया है और मैंने उससे सगाई भी कर ली है।'

इसे जरूर पढ़ें: हार्दिक पांड्या के महिला विरोधी बयान पर एक्स गर्लफ्रेंड ईशा गुप्ता ने उन्हें पहचानने से किया इनकार

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

Forever yes 🥰💍❤️ @hardikpandya93

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) onJan 1, 2020 at 4:42am PST

 

अपनी सगाई का एक वीडियो भी हार्दिक ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में एक यॉट पर हार्दिक ने नताशा को घुटने के बल बैठ कर प्रपोज (प्रपोज करने के आईडिया) किया था और फिर डायमंड रिंग पहनाई थी।  

 

 

 

View this post on Instagram

Natasa and I have had a great journey together and it is just about to get better 😊 Together we are excited to welcome a new life into our lives very soon. We’re thrilled for this new phase of our life and seek your blessings and wishes 🙏

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) onMay 31, 2020 at 5:43am PDT

 

लॉकडाउन के वक्‍त की शादी 

सगाई के बाद ही हार्दिक ने अपनी शादी और नताशा की प्रेग्‍नेंसी के बारे में सभी को बताया। हालांकि, शादी से पहले नताश की प्रेग्‍नेंसी को लेकर लोगों ने कई सारी बातें भी की, हार्दिक-नताशा को इससे फर्क नहीं पड़ा। कोविड-19 संक्रमण की वजह से जब देशभर में लॉकडाउन था तब मई के महीने में घर पर ही केवल फैमिली मेंबर्स को शामिल कर हार्दिक और नताशा ने शादी की रस्‍म भी पूरी कर ली। हालांकि, दोनों ने अभी तक ऑफीशियल वेडिंग नहीं की है। 

 

आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा मुंबई के एक नाइट क्‍लब में पहली बार मिले थे। वहीं से दोनों के बीच दोस्‍ती बढ़ी, इसके बाद नताशा को हार्दिक के साथ कई क्रिकेट पार्टीज में देखा गया है। नताशा और हार्दिक के अफेयर को लेकर कभी भी खास अटकलें नहीं लगाई गईं, शायद इसीलिए दोनों की रिलेशनशिप ने सभी को हैरानी में डाल दिया था। वैसे हार्दिक के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले नताशा टीवी एक्‍टर अली गोनी को डेट कर रही थीं। अली गोनी से ब्रेकअप के बाद नताशा ने उनके साथ 'नच बलिए 2020' में एक्‍स कैटेगरी में हिस्‍सा भी लिया था। वहीं हार्दिक पांड्या का नाम भी कई एक्‍ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया है। 

 

अगर आप सेलिब्रिटीज की लाइफ से जुड़ी और भी रोचक बातें जानना चाहती हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।