Justice DY Chandrachud: पिछले कुछ समय से भारत के नए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुर्खियों में हैं। आज 9 नवंबर 2022 को उन्होंनेमुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है। इससे पहले यूयू ललित इस पद का संभाल रहे थे। जस्टिस ललित ने 74 दिनों का कार्यकाल संभाला जो 8 नवंबर को खत्म हो जाएगा।
बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। आइए जानते हैं उनके और उनके परिवार के बारे में सबकुछ विस्तार से।
Justice DY Chandrachud की पत्नी
- चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पहली पत्नी का नाम रश्मि है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और रश्मि के 2 बेटे हैं जो मौजूदा समय में बॉम्बे हाई कोर्ट में काम कर रहे हैं।
- पहली पत्नी के निधन के बाद वो कल्पना दास के साथ शादी में बंधें। बहुत कम लोग जानते हैं कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पहली पत्नी का निधन अस्पताल के उसी कमरे में हुआ था जहां उनके पिता का निधन हुआ था। कल्पना दास भी पेशे से वकील हैं।
इसे भी पढ़ेंःSC On Abortion: बलात्कार की श्रेणी में आया मैरिटल रेप, हर महिला को मिला अबॉर्शन का अधिकार
कौन हैं Justice DY Chandrachud
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की हुई है। 1998 में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था।
इसके बाद वो 2016 में सुप्रीम कोर्ट में जज बने। सबरीमाला, समलैंगिकता और अयोध्या मंदिर से जुड़े कई अहम मामलों की सुनवाई में वो अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। नोएडा में बने सुपर टॉवर को गिराने का फैसला भी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने ही लिया था।
सुप्रीम कोर्ट को लेकर कही थी ये बात
सुप्रीम कोर्ट पर इसी साल सितंबर के महीने में बात करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि हमें तारीख पर तारीख देने वाली अदालत नहीं बनना चाहिए।
जानिए उनके पिता के बारे में
- जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ भी भारत के CJI रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक रहा था जो चीफ जस्टिस के अब तक के सबसे लंबे कार्यकाल में से एक है।
- वाईवी चंद्रचूड़भी कई ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। अपने कार्य को लेकर उनके बेटे का नजरिया भी बहुत मजबूत है। व्यभिचार व निजता पर दिए अपने पिता के फैसलों को भी पलट चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंःकोर्ट मैरिज का है प्लान तो जरूर जान लीजिए ये सभी नियम
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों