Mango Peels Hacks: आम के छिलके आपके पौधों के लिए हो सकता टॉनिक, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल?

अगर आप भी आम खाने के बाद छिलके को फेंक देते हैं, तो रुक जाइए यहां हम आपको इसके इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप अपने गार्डन में यूज करके पौधों को हेल्दी बना सकते हैं।

mango peel benefits
mango peel benefits

How To Use Mango Peels: अक्सर लोग आम खाकर इसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन्स, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो वास्तव में आपके पौधों के लिए एक स्वस्थ और लाभकारी टॉनिक हो सकते हैं। बहुत कम ही लोग आम के छिलके के ऐसे फायदे के बारे में जानते हैं। अगर आपके लिए भी यह जानकारी नई लग रही है, तो चलिए हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आम के छिलकों का इस्तेमाल करके आप अपने पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं।

आम के छिलके से खाद बनाने की तैयारी

  • आम के छिलके
  • पानी
  • एक बड़ा बर्तन
  • चाय पत्ती

आम के छिलके से कैसे बनाएं खाद?

mango peel liquid fertilizer in hindi

  • आम खाने के बाद उनके छिलकों को धोकर इकट्ठा करें।
  • एक कटोरी में जब यह भर कर जमा हो जाए, तो इसे एक मिट्टी के मटके में इन छिलकों को डालें।
  • इसमें बची हुई चाय की पत्तियों को भी डालें।
  • अब, इस बर्तन में ऊपर से मिट्टी भरकर कुछ दिनों के लिए ढककर रख दें।
  • 15 दिनों के बाद आप देखेंगे की इससे देसी खाद बनकर तैयार हो जाएगा।
  • इसके बाद आप आम के छिलके को आराम से पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आम के छिलके से खाद बनाने का दूसरा तरीका

  • आप जब भी आम खाएं तो इसके छिलकों को उतारकर इसे धो लें और एक कटोरी में जमा कर लें।
  • इकट्ठा किए गए इन छिलकों को पतले-पतले टुकड़ों में काट कर रख लें।
  • फिर, एक कड़ाही या भगोने में पानी को उबालें।
  • थोड़े देर के बाद जमा किए गए आम के टुकड़ों को उसमें डालकर कम से कम 15 मिनट तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें।
  • अब, इसे ठंडा होने के लिए 10 मिनट तक छोड़ दें।
  • ठंडा होने के बाद इस लिक्विड को छान कर इसका पानी निकाल अलग कर लें।
  • अब, इसके पानी को आप पौधों में इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • यह पौधों के लिए लिक्विड खाद के तौर पर काम करेगा और इससे पौधे की ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है।

कैसे करें इस्तेमाल?

best fruit peels for fertilizer

  • इसके लिए सबसे पहले गार्डन में मौजूद पौधों के आसपास की मिट्टी को हल्का-हल्का निकालें।
  • इसके बाद आम के छिलके से बनी एक चम्मच खाद लें और इसमें डाल दें।
  • इसके बाद, वापस उस मिट्टी को ऊपर से डाल दें।
  • आप इस प्रक्रिया को महीने में कम से कम एक बार जरूर करें।
  • वहीं पौधों की हाइट के अनुसार आप खाद की क्वांटिटी को बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आपको पता है गार्डन में मौजूद सूखे फूल आपके पौधों के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP