आपको पता है गार्डन में मौजूद सूखे फूल आपके पौधों के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं?

मुरझाए या सूखे हुए फूल भी आपके गार्डन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं, लेकिन कैसे चलिए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं। 

dried flower fertilizer
dried flower fertilizer

How To Make Homemade Fertilizer: गार्डनिंग करना अपने आप में बेहद मुश्किल काम होता है। पौधों की अच्छी केयर से लेकर उन्हें हेल्दी रखने तक में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं, कुछ लोग बगीचे की साफ- सफाई करते वक्त पौधों से गिरे सूखे फूलों को भी उठाकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं। हालांकि, इनका अगर सही इस्तेमाल किया जाए, तो आप इसकी मदद से नेचुरल खाद तैयार कर सकती हैं। ये खाद आपके पौधों को हरा-भरा रखने में भी आपकी मदद करते हैं। यही नहीं, इससे आपके पौधे की ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है। तो चलिए सूखे फूलों से खाद बनाने का तरीका जान लेते हैं।

खाद बनाने की सामग्री (How To Make Homemade Fertilizer At Home)

dried flower homemade fertilizer

  • गार्बेज बैग
  • 1 बाल्टी गाय का गोबर
  • 2 चम्मच नमक
  • बची हुई चाय पत्ती
  • सब्जी के छिलके
  • ढेर सारे सूखे फूल

सूखे फूलों से कैसे बनाएं खाद (How To Make Homemade Fertilizer With Dried Flowers)

  • घर पर सूखे फूलों से खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले सारे फूलों को इकट्ठा कर लेना है।
  • इसमें गाय के गोबर में डाल कर मिक्स कर लें।
  • इसके बाद फल और सब्जियों के छिलके, चाय पत्ती और नमक भी गोबर में मिला दें।
  • अब पूरे मैटेरियल को अच्छी तरह से मिलाकर इसे गार्बेज बैग में भर दें।
  • फिर, इस बैग को बांध कर किसी ठंडी जगह पर रख दें।
  • इस तरह इसे 15 से 20 दिनों तक छोड़ने के बाद आपकी खाद तैयार हो जाएगी।
  • अब, आप खाद को किसी भी पौधे की मिट्टी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

सूखे फूलों से बने खाद के फायदे (Benefits of Homemade fertilizer)

how to make fertilizer with dried flower

  • सूखे फूलों से बने खाद मिट्टी में पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है।
  • पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए यह काफी हेल्पफुल होता है।
  • पौधों को रोगों और कीटों से बचाव करने में भी कारगर साबित होता है।
  • स्वस्थ पौधे आपके गार्डन की खूबसूरती में भी चार चांद लगाते हैं।
  • पौधों के जड़ों का विकास करता है।
  • पौधों को सूखने से बचाने में मदद करता है।
  • यह एक नेचुरल खाद है। इसलिए इससे पौधों को नुकसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-घर पर बने इन फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल, सब्जियों से भर जाएगा गार्डन

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP