herzindagi
gas connection transfer process

शहर बदलने पर ऐसे कराएं गैस कनेक्शन ट्रांसफर

शहर बदलने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना होता है। दूसरे शहर में एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए आपको बस कुछ नियम के बारे में पता होना चाहिए और बस एक प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा। 
Editorial
Updated:- 2023-08-28, 13:09 IST

अब आपको शहर बदलने पर गैस कनेक्शन की टेंशन नहीं हो रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपना गैस कनेक्शन किसी भी शहर में जाने पर बदल सकती हैं। चलिए जानते हैं कि आप कैसे गैस कनेक्शन ट्रांसफर कर सकती हैं।

गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाने के लिए प्रोसेस 

steps to transfer gas connection from one city to another

  • अभी आप जिस शहर में रह रहे हैं, वहां अपनी गैस एजेंसी पर जाएं और अपना गैस सिलेंडर, गैस बुकलेट और रेग्युलेटर जमा करा दें।
  • इसके बाद गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर आपको जमा किए हुए पैसे वापस कर देगा। इसके साथ ही वह आपको एक फॉर्म देगा, जिसमें आपके गैस कनेक्शन होने का प्रूफ होगा।
  • आप जिस भी नए शहर में जाएंगी वहां की गैस एजेंसी में वह फॉर्म वेरीफाई करवाएं और नई गैस एजेंसी पर पैसे सबमिट करके गैस कनेक्शन आसानी से पा सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ें-लेना चाहते हैं नया गैस कनेक्शन तो ऐसे करें अप्लाई 

गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स 

  • कनेक्शन ट्रांसफर कराने के लिए आपको रेजिडेंस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज एग्रीमेंट, वोटर आईडी, इलेक्ट्रिसिटी या वाटर बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड में से कोई आईडी देनी होगी।
  • इसके अलावा फोटो आईडी के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, वोटर आईडी दे सकती हैं। 
  • इसके साथ ही आपको शपथ पत्र लगाना होगा और कवाइसी फॉर्म के लिए दो फोटो सबमिट करनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए कैंसिल चेक या पासबुक की फोटोकॉपी गैस एजेंसी में सबमिट करनी होगी। 
  • शपथ पत्र में यह बताना होगा कि गैस कनेक्शन लेने वाले के नाम से पहले कोई गैस कनेक्शन नहीं है। वहीं अगर कोई व्यक्ति अपना कनेक्शन सामने वाले व्यक्ति को देना चाहता है तो उसे दूसरा शपथ पत्र भरना होता है। उसे अपने शपथ पत्र में नाम ट्रांसफर के संबंध में एनओसी देनी होगी। इसके अलावा नाम ट्रांसफर कराने वाले व्यक्ति को संबंधित एजेंसी को वर्तमान कनेक्शन की कॉस्ट और सिक्योरिटी मनी क्लियर करनी होगी। 

 इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों होते हैं गैस सिलेंडर के नीचे की ओर छेद? जानिए सिलेंडर के बारे में कुछ अनोखे फैक्ट्स

इसके अलावा अगर आप नया गैस कनेक्शन चाहती हैं, तो अब आप इस आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गैस कनेक्शन ले सकती हैं।

इस तरह से आप आसानी से गैस कनेक्शन ट्रांसफर कर सकती हैं।  इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

 

 

 

 

Image Credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।