herzindagi
how to reactivate gas subsidy

Gas Subsidy हो गई बंद, घर बैठे इन 2 ट्रिक्स से दोबारा करें री-एक्टिव; देखें आसान प्रोसेस

LPG Gas Subsidy Re-Activate Kaise Kare: एलपीजी सिंलेंडर की बुकिंग पर अगर आपकी सब्सिडी बंद हो गई है और आप इसे दोबारा से री-एक्टिव करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 2 आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानें पूरा तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 15:56 IST

How to Re-activate Gas Subsidy: एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग पर सरकार द्वारा सब्सिडी योजना चलाई गई थी। इसके जरिए उपयोगकर्ता के खाते में सब्सिडी के तौर पैसा मुहैया कराए जाते हैं, लेकिन कई बार लोगों की शिकायत होती है कि अब गैस पर सब्सिडी नहीं मिलती है। अब ऐसे में आपको बता दें कि इसके लिए पहले यह पता करें कि कहीं आपकी गैस सब्सिडी बंद तो नहीं हो गई है। अगर ऐसा है, तो आपको इसका लाभ नहीं मिलता है। वहीं अगर आप गैस सब्सिडी प्रक्रिया दोबारा से शुरू करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 2 ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से घर बैठे गैस सब्सिडी को री-एक्टिवेट कर सकती हैं।

आधार लिंकिंग दोबारा चेक करें

gas subsidy kaise active kare

अगर आपके गैस की सब्सिडी बंद हो गई है, तो आप इसे दोबारा से शुरू कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए पहले यह जानना जरूरी है कि गैस सब्सिडी बंद क्यों की गई है। बता दें कि गैस सब्सिडी बंद होने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि बैंक खाते का आधार सही ढंग से लिंक या फिर टेक्निकल दिक्कत होना शामिल है।

  • इसके लिए सबसे पहले गैस एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहां आधार लिंक स्टेटस या चेक डीबीटी स्टेटस का ऑप्शन सर्च करें।
  • इसके बाद अपने LPG कंज्यूमर नंबर और बाकी डिटेल्स का उपयोग करके चेक करें कि आपका आधार आपके बैंक खाते और गैस कनेक्शन से पूरी तरह से लिंक है या नहीं।
  • अगर लिंक नहीं है, तो तुरंत अपने बैंक या गैस एजेंसी से संपर्क करके इसे अपडेट करवाएं।

इसे भी पढ़ें- LPG Gas E-KYC Update: गैस सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें ई-केवाईसी वेरिफिकेशन

टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके दोबारा से री-एक्टिवेट करें सब्सिडी

how to start gas subsidy

अगर आधार लिंकिंग सही है, फिर भी सब्सिडी नहीं आ रही है, तो दूसरा आसान तरीका है कंप्लेन फाइल करना है। सभी गैस कंपनियां अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री नंबर प्रदान करती हैं। आप 18002333555 पर कॉल कर सकते हैं।

कॉल पर अपनी LPG आईडी, कंज्यूमर नंबर बताकर उन्हें सूचित करें कि आपकी सब्सिडी बंद हो गई है और आप उसे री-एक्टिवेट करवाना चाहते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद, कंपनी आपकी समस्या को ट्रैक करेगी और आपकी सब्सिडी को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान आपको दफ्तर के बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- LPG Cylinder पर सब्सिडी पाने के लिए करें ये काम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।