उज्जवला योजना से कई घरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध हुआ हैं। सरकार समय-समय पर गैस कनेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव भी करती हैं। अगर आपके घर में भी गैस सिलेंडर हैं तो आपको इससे जुड़े हुए नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
अगर आपके सिलेंडर का रेगुलेटर खराब हो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप रेगुलेटर को फ्री में एजेंसी से बदलवा सकती हैं। इसके लिए बस आपके पास एजेंसी का सब्सक्रिप्शन वाउचर होना चाहिए। रेगुलेटर चेंज करवाने के लिए आपको लीक रेगुलेटर को अपने साथ लेकर एजेंसी लेकर जाना होगा। सब्सक्रिप्शन वाउचर व रेगुलेटर के नंबर को मिलाया जाएगा और दोनों का नंबर मैच होने पर रेगुलेटर बदल दिया जाएगा। इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होता है। आपको बता दें कि रेगुलेटर की लाइफ टाइम वारंटी होती है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम होने पर रेगुलेटर फ्री में चेंज किया जाता है और अगर दूसरी कोई भी दिक्कत रेगुलेटर होती है तो उसमें आपको शुल्क देना होता है।
इसे भी पढ़ें-लेना चाहते हैं नया गैस कनेक्शन तो ऐसे करें अप्लाई
यदि आपके घर या कार्यालय में एलपीजी सिलेंडर के कारण कोई हादसा होता है, तो आप 40 लाख तक का इंश्योरेंस क्लेम कर सकती हैं। एलपीजी संबंधित कंपनी की तरफ से हर उपभोक्ता का 50 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस होता है। इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए। सिलेंडर का इंश्योरेंस उसकी एक्सपायरी से जुड़ा होता है। इसलिए आपको इसे भी चेक करना चाहिए।
यदि सिलिंडर फटने से यदि किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो 50 लाख रुपए तक का क्लेम किया जा सकता है। इंश्योरेंस के लिए उपभोक्ता को कोई प्रीमियम नहीं भरना होता। जब आप कोई नया गैस कनेक्शन लेते हैं, तो यह इंश्योरेंस ऑटोमेटिक आपको मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों होते हैं गैस सिलेंडर के नीचे की ओर छेद? जानिए सिलेंडर के बारे में कुछ अनोखे फैक्ट्स
अगर आप गोडाउन से सिलेंडर खुद लाती हैं तो आप एजेंसी से 19 रुपए 50 पैसा वापस ले सकती हैं। कोई भी एजेंसी यह राशि देने से इनकार नहीं करेगी क्योंकि यह राशि बतौर डिलीवरी चार्ज आपसे ली जाती है। सभी कंपनियों के सिलेंडर के लिए यह राशि तय होती है।
यह विडियो भी देखें
आपको इन सभी नियमों के बारे में पता होना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।