herzindagi
bank account

बैंक अकाउंट बंद करने का सही नियम क्या है? जानें क्लोजर चार्ज से बचने और टैक्स पेनल्टी से सुरक्षित रहने का पूरा प्रोसेस

यदि आप बैंक अकाउंट को सही तरीके से बंद करना चाहती हैं और नियमों का पालन करना चाहती हैं तो यहां दिए गए तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 18:45 IST

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो एक से अधिक बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं, लेकिन जब जरूरत खत्म हो जाती है तो उन्हें ऐसे ही छोड़ देते हैं। बता दें कि ये बहुत बड़ी गलती कहलाती है। इसके अलावा यदि उन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होता है तो उसके कारण भारी जुर्माना भी लग सकता है, जिससे आपका सिविल स्कोर भी खराब हो सकता है। ऐसे में बैंक अकाउंट को सही तरीके से बंद करना बेहद जरूरी है और इसके लिए कुछ नियम है, उनका पालन करना भी जरूरी है ताकि आप क्लोजर चार्ज और टैक्स पेनेल्टी से बच सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बैंक अकाउंट को सही तरीके से कैसे बंद किया जा सकता है और इससे जुड़े नियम क्या हैं। पढ़ते हैं आगे... 

बैंक अकाउट क्लोजर से जुड़े कुछ नियम

यदि आपने बैंक अकाउंट खुलवा लिया, लेकिन उसे आपने 14 दिनों के अंदर बंद कर दिया तो कोई भी शुल्क नहीं लगता, लेकिन यदि आपने बैंक खाता 14 दिन से 1 साल के बीच में बंद किया तो क्लोजर चार्ज लगता है यह चार्ज 500 से 1000 तक हो सकता है। ये बैंक पर निर्भर करता है।

bank account niyam (3)

खाता खोलने के लगभग 1 साल बाद यदि आप बैंक अकाउंट बंद करवाती हैं तो कोई क्लोजर चार्ज नहीं लिया जाता है। यह सबसे सही समय माना जाता है।

यदि अकाउंट में कोई बकाया राशि यानी आउटस्टैंडिंग बैलेंस नहीं है या मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनेल्टी शुल्क बकाया है तो उसे तुरंत चुका दें, वरना आपका नुकसान हो सकता है।

ऑटो डेबिट को समय रहते रोक दें। जैसे क्रेडिट कार्ड बिल या बिल पेमेंट को रद्द कर दें या नए अकाउंट से लिंक करवा लें।

यदि आपके सेविंग अकाउंट में 10000 से अधिक ब्याज मिल रहा है तो अकाउंट बंद करने से पहले फॉर्म 15g/h जमा करें यदि लागू हो रहा है। बैंक आपको फाइनल इंटरेस्ट स्टेटमेंट देगा जिसे आईटीआर भरते समय याद रखना बेहद जरूरी होता है। यदि आपने अकाउंट खोलते ही बंद कर दिया है तो बैंक को उसकी जानकारी दें ताकि आपके टैक्स में कोई गलत प्रभाव न पड़े।

इसे भी पढ़ें - अपने फोन में ये 3 ऐप परमिशन आज ही बंद करें, नहीं तो आपका प्राइवेट डेटा हो जाएगा लीक

बैंक का अकाउंट बंद करने के लिए जरूरी चरण?

सबसे पहले आप जरूरी डॉक्यूमेंट को इकट्ठा करें। फिर आप क्लोजर फॉर्म को भरें। सभी चीज जमा करें। फिर आप यदि आपके अकाउंट में कोई राशि बची है तो बैलेंस को ट्रांसफर करवाएं। इसके लिए आपको एक डिमांड ड्राफ्ट देना होगा।

bank account niyam (2)

फिर बैंक से अकाउंट क्लोजर एक्नॉलेजमेंट का ईमेल मिलेगा, उसको आप सेव कर लें।

इसे भी पढ़ें -क्या है RBI का 'सचेत पोर्टल'? जानें इस प्लेटफॉर्म पर कैसे और किस तरह की शिकायतें होंगी दर्ज

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।