herzindagi
how to solve balcony gardening mistakes in hindi

बालकनी गार्डनिंग के दौरान होने वाली समस्याओं को यूं करें दूर

अगर आप बालकनी गार्डनिंग करती हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।   
Editorial
Updated:- 2022-12-29, 12:38 IST

गार्डनिंग करना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है। लेकिन आज के समय में जब घरों में स्पेस काफी कम होता है तो ऐसे में अधिकतर लोग बालकनी में गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। बालकनी गार्डनिंग करने से ना केवल कम स्पेस में गार्डनिंग करना संभव हो पाता है, बल्कि इससे आपका घर भी बेहद खूबसूरत लगता है।

बालकनी गार्डनिंग करना यकीनन लोगों को बेहद आकर्षक लगता है। लेकिन इस दौरान कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। वाटर ड्रेनेज से लेकर सीधी धूप तक कई ऐसी परेशानियां होती हैं, जो आपके पौधों व बालकनी दोनों के लिए समस्या की वजह बन सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बालकनी गार्डनिंग से जुड़ी कुछ समस्याएं व उनके समाधान के बारे में बता रहे हैं-

सनी बालकनी गार्डन

balcony ke gardening tips

अगर आपकी बालकनी साउथ या वेस्ट फेसिंग है तो ऐसे में बालकनी दिन के अधिकांश समय फुल सनलाइट के संपर्क में रहती है। हो सकता है कि आपको लगता हो कि पौधों के लिए यह काफी अच्छा है। लेकिन बहुत अधिक धूप भी पौधों पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे में इस तरह की बालकनी में प्लांट्स को पर्याप्त केयर की जरूरत होती है। (इंडोर प्लांटिंग के दौरान करेंगी यह गलतियां)

इस प्रॉब्लम को मैनेज करने के लिए अपने प्लांट्स को हर दिन पानी दें। हालांकि, विंटर में आप दो-तीन दिन छोड़कर प्लांट्स को पानी दे सकते हैं। सप्ताह में एक बार पौधों को ट्रिम करें या डैमेज्ड हिस्सों को हटा दें। मिट्टी के पॉट का प्रयोग करें क्योंकि मिट्टी के पॉट आपके प्लांट को ठंडा रखने में मदद करते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

वहीं, बालकनी के फ्लोर पर उगने वाले पौधों के लिए छाया बनाने के लिए रेलिंग पर बेलें या लटकने वाले पौधे उगाएं। अगर धूप बड़ी समस्या है तो अपनी बालकनी को छाते या कपड़े से ढक लें।

बालकनी में पानी और ड्रेनेज की समस्या

Balcony gardening hacks

अगर आप बालकनी में गार्डनिंग करनापसंद करती हैं तो आपने यकीनन इस समस्या को अवश्य फेस किया होगा। इसका सबसे आसान उपाय यह है कि एक तश्तरी को कंकड़ की एक लेयर के साथ पॉट के नीचे रख दें। इसके अलावा आप सेल्फ वाटरिंग कंटेनर्स का इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

वे पौधों को जरूरत पड़ने पर पानी लेने और सोखने की अनुमति देते हैं। इतना ही नहीं, पॉट को दो या तीन चरणों में पानी दें, ना कि एक बार में, ताकि जब पानी बर्तन के नीचे से निकलने लगे तो आप पानी देना बंद कर सकें। पानी की आवश्यकता को कम करने के लिए मिट्टी में नमी को बनाए रखने के लिए मल्चिंग भी करें।

स्पेस कम होना

Balcony gardening hacks in hindi

आमतौर पर, जगह कम होने पर हम बालकनी में गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर बालकनी छोटी होती है तो ऐसे में अक्सर लोग कम स्पेस के कारण मनपसंद तरीके से गार्डनिंग नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर आप छोटी बालकनी में भी बेहतरीन तरीके से गार्डनिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप वर्टिकल स्पेस का इस्तेमाल करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर के गार्डन में उगाती हैं सब्जियां तो फॉलो करें ये टिप्स

इस तरह आप अपनी बालकनी के स्पेस को मैक्सिमम तरीके से यूज कर पाएंगी। इसके अलावा, स्टैक प्लांटर्स, रेलिंग प्लांटर्स, वर्टिकल वॉल प्लांटर्स और हैंगिंग बास्केट्स का इस्तेमाल करें।

तो अब आप भी बालकनी गार्डनिंग के दौरान होने वाली समस्याओं को इन आसान टिप्स की मदद से दूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।