-1763026501251.webp)
अपने घर को खूबसूरत बनाना हर महिला की चाहत होती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर की बालकनी को खूबसूरत बनाना चाहती हैं और आप चाहती हैं कि सर्दियों में आपकी बालकनी हरी-भरी दिखे, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे चार इंडोर पौधों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी बालकनी को खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में।
बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए हम जिन पौधों की बात कर रहे हैं, उन पौधों में से एक है स्नेक प्लांट। स्नेक प्लांट को आप कम धूप में भी हरा भरा रख सकती हैं। ऐसे में सर्दियों में धूप कम होती हैं, इसलिए यह पौधा आपकी बालकनी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस पौधे को आप नजदीकी नर्सरी से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर घर बैठे मंगा सकती हैं।
-1763026554004.jpg)
इसके अलावा आप अपनी बालकनी में जेड जेड प्लांट भी रख सकती हैं। ऐसे प्लांट्स न सिर्फ बालकनी की खूबसूरती को बढ़ा देंगे, बल्कि ये घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे। यह पौधा कम धूप में भी हरा भरा रह सकता है, इसलिए आप इसे भी बालकनी या घर में रख सकती हैं। यही नहीं आपको इस पौधे की ज्यादा केयर भी नहीं करना पड़ेगी आप सर्दियों में इसे महीने में केवल एक बार पानी दे सकती हैं। इस तरह के पौधों को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद कर अपनी बालकनी की शोभा को बढ़ा सकती हैं।
-1763026572599.jpg)
आप चाहें तो रबर प्लांट को भी बालकनी में रखकर बालकनी की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। यह प्लांट अपनी बड़ी, मोटी और चमकदार पत्तियों के कारण सभी को पसंद आता है। ऐसे में आप इस पौधे को बालकोनी और घर दोनों जगह रख सकती हैं। ऐसे पौधे इन दिनों काफी चलन में हैं और यह अधिकतर महिलाओं को पसंद भी आ रहे हैं। यह आपके बालकनी की शोभा बढ़ाने में मदद करेंगे। इसे ज्यादा धूप की जरूरत भी नहीं होती है, इसलिए यह सर्दियों में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
-1763026585743.jpg)
आप चाहे तो अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और बालकनी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इस तरह के खूबसूरत पौधे को भी शामिल कर सकती हैं। ऐसा पौधा न सिर्फ घर को खूबसूरत बनाएगा, बल्कि बालकनी में बैठने पर वहां के एनवायरमेंट को भी ताजा कर देगा। आप इसे नजदीकी नर्सरी से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह के पौधे को बालकनी में रखने के बजाय अपने घर के अंदर किसी भी कमरे में रख सकती हैं। इसे भी ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है, इसलिए यह सर्दियों में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
-1763026597066.jpg)
यह भी पढ़ें: इन इंडोर पौधों की वजह से घर में नहीं आएंगे बरसात के कीड़े! मकड़ियां भी रहेगी कोसो दूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।