घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। आपके यहां आने वाले लोग घर को देखकर यह अंदाजा लगाते हैं कि आप अपने जीवन में कितने व्यवस्थित हैंं। घर तभी व्यवस्थित और साफ-सुथरा रह सकता है जब आप सलीके से रहें। अगर आप सलीके से नहीं रहती हैं तो आपका घर बार-बार बिखरता रहेगा। इसलिए घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के लिए इसे अपनी आदत में शामिल करें। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको अपनी किन आदतों में बदलाव करना होगा और कैसे घर को व्यवस्थित रखना होगा। ये इतना मुश्किल भरा काम भी नहीं है, तो आइए जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 तरीकों से चुनें अपने घर के लिए बेस्ट पर्दे
- घर को व्यवस्थित रखने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि डायनिंग टेबल पर किसी भी तरह का घर का सामान जमा करके ना रखें। डायनिंग टेबल आपके खाने की जगह है और इसे फलों, स्पून जैसी चीजों से सजाकर रखें, ना किसामान फैलाकर। डायनिंग टेबल पर कपड़े, किताबें, दवाइयां, खिलौने या राशन का सामान ना रखें। इससे घर बिखरा-बिखरा लगेगा। अगर आपने डायनिंग टेबल पर ऐसी चीजों को रखा है तो तुंरत हटा दें और आगे से टेबल पर कोई गैरजरूरी सामान ना रखें, इसे अपनी आदत बना लें।
- फ्रिज या अलमारी के ऊपरी हिस्से पर कुछ ना रखें, इससे घर बिखरा-सा लगता है। चीजों को हमेशा किसी बंद जगह पर रखें।
- किचन के काउंटर टॉप पर चीजों को बिखेरकर ना रखें, इन्हें सजाकर और व्यवस्थित तरीके से रखें। ऐसा करने से आपका किचन बड़ा-सा दिखेगा और आपको सामान ढ़ूढने में परेशानी भी नहीं होगी। किचन को व्यवस्थित रखने की आदत जरूर बनाएं।
- स्टडी टेबल पर सिर्फ किताबें ही अच्छी लगती हैं। वैसे भी कोशिश करें कि स्टडी टेबल को हमेशा खाली रखें- इसके ऊपर कपड़े, खिलौने जैसी चीजें ना रखें। इसे स्टडी से जुड़ी चीजों से सजाएं औरकमरे को व्यवस्थित रखें।
- सोफे पर भी कपड़े, किताबें या खिलौने जैसी चीजें ना रखें। सोफे के कुशन हमेशा व्यवस्थित तरीके से रखें।
- इस्तेमाल ना आने वाली चीजों को हमेशा अलमारी या किसी बंद जगह में रखें जिससे वो आंखों के सामने ना दिखें और घर भरा-भरा ना लगे। साथ ही, घर की खुली हुई जगहों को हमेशा साफ रखने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: कपड़े टांगने के अलावा भी हैंगर को इन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल
- किसी भी तरह की आदत को जल्दी बदलना मुश्किल होता है लेकिन अगर आप डेली लाइफ में इस पर अमल करें तो इसमें बदलाव जरूर आएगा। एक रणनीति के तहत घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखें। घर व्यवस्थित होने पर आपको एक ही दिन में इसकी सफाई में अपनी एनर्जी नहीं लगानी होगी और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कितनी आसानी से रोज इसकी सफाई हो जाएगी।
तो अब आपके लिए घर को व्यवस्थित रखना इतना मुश्किल नहीं होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (freepik.com)
घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। आपके यहां आने वाले लोग घर को देखकर यह अंदाजा लगाते हैं कि आप अपने जीवन में कितने व्यवस्थित हैंं। घर तभी व्यवस्थित और साफ-सुथरा रह सकता है जब आप सलीके से रहें। अगर आप सलीके से नहीं रहती हैं तो आपका घर बार-बार बिखरता रहेगा। इसलिए घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के लिए इसे अपनी आदत में शामिल करें। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको अपनी किन आदतों में बदलाव करना होगा और कैसे घर को व्यवस्थित रखना होगा। ये इतना मुश्किल भरा काम भी नहीं है, तो आइए जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 तरीकों से चुनें अपने घर के लिए बेस्ट पर्दे
- घर को व्यवस्थित रखने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि डायनिंग टेबल पर किसी भी तरह का घर का सामान जमा करके ना रखें। डायनिंग टेबल आपके खाने की जगह है और इसे फलों, स्पून जैसी चीजों से सजाकर रखें, ना किसामान फैलाकर। डायनिंग टेबल पर कपड़े, किताबें, दवाइयां, खिलौने या राशन का सामान ना रखें। इससे घर बिखरा-बिखरा लगेगा। अगर आपने डायनिंग टेबल पर ऐसी चीजों को रखा है तो तुंरत हटा दें और आगे से टेबल पर कोई गैरजरूरी सामान ना रखें, इसे अपनी आदत बना लें।
- फ्रिज या अलमारी के ऊपरी हिस्से पर कुछ ना रखें, इससे घर बिखरा-सा लगता है। चीजों को हमेशा किसी बंद जगह पर रखें।
- किचन के काउंटर टॉप पर चीजों को बिखेरकर ना रखें, इन्हें सजाकर और व्यवस्थित तरीके से रखें। ऐसा करने से आपका किचन बड़ा-सा दिखेगा और आपको सामान ढ़ूढने में परेशानी भी नहीं होगी। किचन को व्यवस्थित रखने की आदत जरूर बनाएं।
- स्टडी टेबल पर सिर्फ किताबें ही अच्छी लगती हैं। वैसे भी कोशिश करें कि स्टडी टेबल को हमेशा खाली रखें- इसके ऊपर कपड़े, खिलौने जैसी चीजें ना रखें। इसे स्टडी से जुड़ी चीजों से सजाएं औरकमरे को व्यवस्थित रखें।
- सोफे पर भी कपड़े, किताबें या खिलौने जैसी चीजें ना रखें। सोफे के कुशन हमेशा व्यवस्थित तरीके से रखें।
- इस्तेमाल ना आने वाली चीजों को हमेशा अलमारी या किसी बंद जगह में रखें जिससे वो आंखों के सामने ना दिखें और घर भरा-भरा ना लगे। साथ ही, घर की खुली हुई जगहों को हमेशा साफ रखने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: कपड़े टांगने के अलावा भी हैंगर को इन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल
- किसी भी तरह की आदत को जल्दी बदलना मुश्किल होता है लेकिन अगर आप डेली लाइफ में इस पर अमल करें तो इसमें बदलाव जरूर आएगा। एक रणनीति के तहत घर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखें। घर व्यवस्थित होने पर आपको एक ही दिन में इसकी सफाई में अपनी एनर्जी नहीं लगानी होगी और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कितनी आसानी से रोज इसकी सफाई हो जाएगी।
तो अब आपके लिए घर को व्यवस्थित रखना इतना मुश्किल नहीं होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (freepik.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों