लिफ्ट में यात्रा करते वक्त ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका ख्याल रखने से किसी हादसे को टाला जा सकता है। अगर दुर्भाग्य से आपके साथ ऐसा कुछ होता भी है तो आप सामंजस्य बनाए रखें, वहीं इस आर्टिकल में दिए गए कुछ आसान तरीके आपको सुरक्षित निकलने में बेहद मदद कर सकती हैं। दरअसल, सर्विस लिफ्ट किसी बिल्डिंग के निर्माण कार्य, साफ-सफाई करने में या फिर रिपेयर करने में इस्तेमाल किया जाता है।
लिफ्ट की कोई तकनीकी समस्या के कारण खराब हो सकती है, जिससे यह रुक जाती है या बीच में ही रुक जाती है।
लिफ्ट के अंदर या दरवाजे से एंट्री या एग्जिट करते वक्त कोई सामान या व्यक्ति फंस जाने से भी लिफ्ट रुक सकती है।
लिफ्ट में किसी तरह की तकनीकी खराबी से दरवाजे का बंद होना भी आपको फंसा सकता है।
इसे भी पढ़ें: लिफ्ट में फंसने पर परेशानी से बचने के लिए करें ये 7 काम
यह दोनों अलग-अलग प्रकार की लिफ्ट होती हैं और उनका मकसद और काम के एरिये में भी अंतर होता है। इनका इस्तेमाल काम के हिसाब से किया जाता है। रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के काम में सर्विस लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं सामान्य लिफ्ट यात्रियों के आवागमन के लिए किया जाता है।
यह विडियो भी देखें
आम बोलचाल वाली जुबान में सर्विस लिफ्ट और सामान्य लिफ्ट को समझें तो सामान्य लिफ्ट लोगों को बिल्डिंग के भीतर यात्रा करने में मदद करती है, जबकि सर्विस लिफ्ट बड़े और भारी सामान को सही तरीके से ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों इंजीनियर्स के दिमाग में आया लिफ्ट में शीशे लगाने का आइडिया, जानें वजह
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।