herzindagi
how to save yourself if service lift break down

Safety tips: सर्विस लिफ्ट खराब होने पर खुद को ऐसे बचाएं

यात्रियों के लिए किसी बिल्डिंग में ऊपर जाते वक्त लिफ्ट जितनी आसान होती है, वहीं तकनीकी खामी होने पर लिफ्ट उतनी ही मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। इस हालत में कैसे सुरक्षित निकला जाए।
Editorial
Updated:- 2023-09-18, 13:32 IST

लिफ्ट में यात्रा करते वक्त ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका ख्याल रखने से किसी हादसे को टाला जा सकता है। अगर दुर्भाग्य से आपके साथ ऐसा कुछ होता भी है तो आप सामंजस्य बनाए रखें, वहीं इस आर्टिकल में दिए गए कुछ आसान तरीके आपको सुरक्षित निकलने में बेहद मदद कर सकती हैं। दरअसल, सर्विस लिफ्ट किसी बिल्डिंग के निर्माण कार्य, साफ-सफाई करने में या फिर रिपेयर करने में इस्तेमाल किया जाता है।

 to save yourself if service lift break down

किसी सर्विस लिफ्ट में फंसने के ऐसे कई कारण हो सकते हैं।

लिफ्ट की कोई तकनीकी समस्या के कारण खराब हो सकती है, जिससे यह रुक जाती है या बीच में ही रुक जाती है।

लिफ्ट के अंदर या दरवाजे से एंट्री या एग्जिट करते वक्त कोई सामान या व्यक्ति फंस जाने से भी लिफ्ट रुक सकती है।

लिफ्ट में किसी तरह की तकनीकी खराबी से दरवाजे का बंद होना भी आपको फंसा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: लिफ्ट में फंसने पर परेशानी से बचने के लिए करें ये 7 काम

"सर्विस लिफ्ट" और "सामान्य लिफ्ट" में क्या है अंतर?

यह दोनों अलग-अलग प्रकार की लिफ्ट होती हैं और उनका मकसद और काम के एरिये में भी अंतर होता है। इनका इस्तेमाल काम के हिसाब से किया जाता है। रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के काम में सर्विस लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं सामान्य लिफ्ट यात्रियों के आवागमन के लिए किया जाता है।

सामान्य लिफ्ट अन्यथा नॉर्मल लिफ्ट:

  • सामान्य लिफ्ट आमतौर पर कंस्ट्रक्टिव वर्क, घर और कमर्शियल बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसका खास मकसद यात्रियों को बिल्डिंग की अलग-अलग मंजिल तक पहुंचाना है, ताकि वे आसानी से ऊपर और नीचे जा सकें।
  • सामान्य लिफ्ट नॉर्मल लोडिंग कैपेसिटी और स्टैंडर्ड डिजाइन की होती है, और इसे ज्यादा एक्सपर्ट्स की जरूरत भी नहीं होती है।

यह विडियो भी देखें

सर्विस लिफ्ट:

  • सर्विस लिफ्ट आमतौर पर इंडस्ट्रियल बिल्डिंग, खुदाई वाली साइट्स और प्लांट में इस्तेमाल किया जाता है, जहाँ भारी सामान को अच्छी तरीके से ले जाने के लिए डिज़ाइन की जाती है।
  • इसका खास मकसद अलग-अलग सामान को उतारने और चढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि बड़े और भारी कपड़ों का गट्ठर, मशीनरी और प्लांट के उपकरण।
  • सर्विस लिफ्ट में एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है, क्योंकि यह सामान को सुरक्षित से तरीके से ले जाने के लिए तैयार की जाती है।

 service lift breaks down

आम बोलचाल वाली जुबान में सर्विस लिफ्ट और सामान्य लिफ्ट को समझें तो सामान्य लिफ्ट लोगों को बिल्डिंग के भीतर यात्रा करने में मदद करती है, जबकि सर्विस लिफ्ट बड़े और भारी सामान को सही तरीके से ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों इंजीनियर्स के दिमाग में आया लिफ्ट में शीशे लगाने का आइडिया, जानें वजह 

किसी सर्विस लिफ्ट में फंस जाने पर क्या करें?

  • सबसे पहले आप घबराएं नहीं और खुद को शांत रखें।
  • लिफ्ट के अंदर की इमरजेंसी बटन दबाएं और इमरजेंसी सेवाओं के आने का इंतजार करें।
  • अगर इमरजेंसी बटन काम नहीं कर रहा है, तो अपने फोन से इमरजेंसी नंबर 101 पर कॉल करें।
  • लिफ्ट के अंदर इधर-उधर न घूमें शांति से बैठ जाएं।
  • लिफ्ट के दरवाजे को खोलने की कोशिश न करें। इससे आपको चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है।
  • लिफ्ट के अंदर के किसी भी बटन को दबाने से बचें।
  • अगर लिफ्ट में किसी और के साथ हैं, तो उनसे बात करें और उनका मनोबल बढ़ाने में मदद करें। 

सर्विस लिफ्ट में फंसने से कैसे बचा जा सकता है?

  • हमेशा सर्विस लिफ्ट का उपयोग करने से पहले उसकी क्षमता और भार सीमा को जांच लें।
  • अगर आप किसी भारी सामान के साथ लिफ्ट में जा रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि उसका वजन लिफ्ट की भार सीमा से अधिक न हो।
  • अगर लिफ्ट में पहले से ही लोग सवार हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके और अन्य लोगों के बीच थोड़ी बहुत जगह हो।
  • अगर लिफ्ट में कोई अनियमितता महसूस हो, तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और इमरजेंसी सेवाओं को समय रहते सूचित कर दें।

  if service lift breaks downs

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।