herzindagi
fake delivery tips

Cash On Delivery से ऑर्डर लिया तो...5 संकेत जो बताते हैं कि डिलीवरी पैकेज है 'फर्जी'

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कैश ऑन डिलीवरी (COD) की सुविधा जितनी अच्छी है उतनी ही असुरक्षित है। ऐसे में डिलीवरी पैकेज के फर्जी होने के कुछ संकेत यहां दिए जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-24, 15:52 IST

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है और कैश ऑन डिलीवरी (COD) की सुविधा हमें यह विश्वास दिलाती है कि हम तभी पे करेंगे जब प्रोडक्ट हमारे हाथ में होगा। ऐसे में लोगों के मन से डर खत्म हो जाता है, लेकिन साइबर ठग और जालसाज इस सुविधा का फायदा उठाकर लोगों को नकली या गलत प्रोडक्ट भेजकर ठगी करते हैं। खासतौर पर ये ठगी तब होती है जब आप COD का भुगतान जल्दी कर देते हैं और बाद में जब डिब्बा खोलते हैं तो खाली कागज या ईंट निकलती हैं, ऐसे में इनके बारे में पता होना  जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि डिलीवरी पैकेज फर्जी होने के क्या संकेत हैं। पढ़ते हैं आगे...

डिलीवरी लेते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

डिलीवरी पैकेज लेते समय आपको कुछ बातों पर गौर करना चाहिए। यहां 5 ऐसे संकेत दिए गए हैं, जो बताते हैं कि आपका डिलीवरी पैकेज फर्जी हो सकता है-

fake delivery (2)

  • कभी-कभी ऐसा होता है कि आपने आर्डर दिया ही नहीं है लेकिन पैकेज आ जाता है और इसका आपको बिल्कुल अंदाजा नहीं होता। आप सोचते हैं कि हमने हाल में कोई शॉपिंग नहीं की फिर भी ऑनलाइन पैकेज कैसे आ गया। बता दें कि ऐसा कुछ आपके साथ हो तो तुरंत सतर्क हो जाएं। हमारे आधार कार्ड पर हमारा नाम और एड्रेस लिखा होता है। जब ये गलत हाथों में पड़ जाता है तो इस कारण वह आपके एड्रेस पर और जहां सामान भेज देते हैं और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन रखते हैं, जिससे आपको दिक्कत हो सकती है।
  • अगर आपने किसी बड़े प्रोडक्ट का आर्डर किया है लेकिन मिलने वाला पार्सल असामान्य हो या हल्का हो तो आप इसे भी अंदाजा लगा सकती हैं कि यह नकली हो सकता है। अक्सर लोग डिब्बे में पत्थर, टूटे खिलौने, कूड़ा भर कर भेज देते हैं। ऐसे में आप पैकेज को हिलाकर या छूकर भी चेक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - पुरानी Car बेचते समय न करें ये 3 गलती, वरना Income Tax का नोटिस पक्का

  • जब आपके पास पार्सल आता है तो आप हमेशा उसके लोगो, बिलिंग लेवल और रिटर्न एड्रेस को जरुर चेक कर लें। अगर यह सब अधूरा है तो हो सकता है कि यह नकली पार्सल हो ऐसे में तुरंत सतर्क हो जाएं। अगर आपके पास कोई नकली पार्सल आया है तो उसके पैकेज पर व्यक्ति का नाम, शहर का अधूरा पता आदि लिखा होता है। ऐसे में आपको सतर्क होने की जरूरत है।
  • अगर आपने कोई प्रोडक्ट आर्डर किया है, लेकिन डिलीवरी एजेंट जो कीमत बता रहा है वह असल कीमत से बेहद अलग है और ज्यादा है तो ऐसे में आप सबसे पहले पैकेज लेने से पहले शॉपिंग एप पर जाकर ऑर्डर हिस्ट्री चेक करें और पैकेज की कीमत का पता लगाएं।

fake deliveries

  • डिलीवरी एजेंट हमेशा जल्दी में होते हैं, लेकिन यदि एजेंट भुगतान करने के लिए ज्यादा जल्दबाजी करें तो आप थोड़ा सा सतर्क हो जाएं क्योंकि ऐसे लोग आपको पैकेट खोलने का मौका नहीं देते और आपसे पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें - DM में आए इस लिंक पर किया क्लिक तो...जानें 5 बातें जो आपकी Instagram ID को हैक होने से बचाएंगी

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।