
आजकल वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामले न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं कि क्या इस डिजिटल युग में महिलाएं अपनी बात कही रख सकती हैं या नहीं। सरकार ने इसी प्रश्न का जवाब देते हुए महिलाओं के लिए एक पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसका नाम है SHe Box। यह पोर्टल सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही वर्क प्लेस पर होने वाले उत्पीड़न की शिकायत को दर्ज करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से तुरंत ही एक्शन लिया जाएगा। साथ ही पोर्टल पर दी गई डिटेल्स कॉन्फिडेंशियल होंगी। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि यह पोर्टल महिलाओं के लिए कैसे सुरक्षित है और इससे उन्हें क्या-क्या फायदा हो सकता है। पढ़ते हैं आगे...
जो महिलाएं इस पोर्टल शिकायत करती हैं उसकी पूरी जानकारी और शिकायत दोनों पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल रहेगी। ये पोर्टल महिलाओं को शिकायत दर्ज कैसे करें, इसके लिए एक गाइड भी देता है।
-1762158650481.jpg)
ऐसे में अब बिना किसी की मदद के पोर्टल पर शिकायत दर्ज हो सकती है। इस पोर्टल का काम न केवल यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर जोर देना है बल्कि संभालने वाली समितियों (ICs) और स्थानीय समितियों (LCs) के बारे में जानकारी देना भी है। बता दें कि पोर्टल यह सुनिश्चित करता है कि शिकायतों पर तुंरत एक्शन लिया जाए और दोषियों को समय पर सजा मिले।
इसे भी पढ़ें -EPF से पैसा निकालने के क्या हैं नियम? बच्चों की शादी-पढ़ाई के लिए कितनी बार मिल सकती है PF की रकम?
SHe-Box पोर्टल कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यहां शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ स्टेप्स दिए जा रहे हैं-
-1762158664070.jpg)
इसे भी पढ़ें -Whatsapp के 3 सीक्रेट फीचर, जो आपके डेली ऑफिस वर्क को भी कर देंगे आसान
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।