herzindagi
reuse lunch box

Reuse Tips: बच्चों का स्कूल का लंच बॉक्स हो गया है पुराना तो ऐसे करें रियूज

Lunch Box Reuse Hacks: घर में मौजूद हर एक चीज को आप अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे बच्चों के पुराने लंच बॉक्स को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-30, 12:31 IST

Lunch Box Reuse Hacks: एक समय के बाद हर एक सामान पुराना और खराब हो जाता है। मगर इसका यह मतलब नहीं कि आप चीजों को फेंक दें। खासतौर पर छोटे बच्चे रोजाना अपनी कोई ना कोई चीज खराब कर देते हैं। आप उन्हें फेंकने की बजाए अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप स्कूल के पुरानी लंच बॉक्स को कैसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

पुरानी लंच बॉक्स का क्या करें? 

Reuse Hacks

पुराने और खराब लंच बॉक्स को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका है कि आप उसे स्टडी टेबल पर रखें। बहुत बार बच्चे पढ़ाई करते वक्त पेंसिल के छिलके और कागज जैसी चीजों को इधर-उधर बिखेर देते हैं। अगर आप स्टडी टेबल पर पुराना लंच बॉक्स रखेंगे, तो वो उसमें सारी चीजें डाल पाएंगे। 

इसे भी पढ़ेंः छोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

पुराने लंच बॉक्स में उगाएं पौधें

grow plant in luch box

घर में मौजूद पुराने लंच बॉक्स को आप पौधे उगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गार्डन के छोटे पौधे और रसोई में लगने वाले पौधों के लिए स्कूल का लंच बॉक्स गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो लंच बॉक्स को खूबसूरत लुक देने के लिए सजा भी सकते हैं। 

पुराने लंच बॉक्स से बनाएं कलर बॉक्स 

कलर का बॉक्स गत्ते का बना होता है, जो एक समय के बाद फट जाता है। ऐसा होने पर आप लंच बॉक्स को कलर बॉक्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लंच बॉक्स बहुत बड़ा होता है इसलिए आप उसमें ढेर सारे कलर डाल कर रख सकते हैं। 

use lunch box in house

पुराने टिफिन से बनाएं मेकअप बॉक्स 

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप पुराने लंच बॉक्स को मेकअप बॉक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके मेकअप का हर एक प्रोडक्ट सुरक्षित रहेगा और आपको खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।  

इसे भी पढ़ेंः Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।