Lunch Box Reuse Hacks:एक समय के बाद हर एक सामान पुराना और खराब हो जाता है। मगर इसका यह मतलब नहीं कि आप चीजों को फेंक दें। खासतौर पर छोटे बच्चे रोजाना अपनी कोई ना कोई चीज खराब कर देते हैं। आप उन्हें फेंकने की बजाए अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप स्कूल के पुरानी लंच बॉक्स को कैसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुरानी लंच बॉक्स का क्या करें?
पुराने और खराब लंच बॉक्स को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका है कि आप उसे स्टडी टेबल पर रखें। बहुत बार बच्चे पढ़ाई करते वक्त पेंसिल के छिलके और कागज जैसी चीजों को इधर-उधर बिखेर देते हैं। अगर आप स्टडी टेबल पर पुराना लंच बॉक्स रखेंगे, तो वो उसमें सारी चीजें डाल पाएंगे।
पुराने लंच बॉक्स में उगाएं पौधें
घर में मौजूद पुराने लंच बॉक्स को आप पौधे उगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गार्डन के छोटे पौधे और रसोई में लगने वाले पौधों के लिए स्कूल का लंच बॉक्स गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो लंच बॉक्स को खूबसूरत लुक देने के लिए सजा भी सकते हैं।
पुराने लंच बॉक्स से बनाएं कलर बॉक्स
कलर का बॉक्स गत्ते का बना होता है, जो एक समय के बाद फट जाता है। ऐसा होने पर आप लंच बॉक्स को कलर बॉक्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लंच बॉक्स बहुत बड़ा होता है इसलिए आप उसमें ढेर सारे कलर डाल कर रख सकते हैं।
पुराने टिफिन से बनाएं मेकअप बॉक्स
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप पुराने लंच बॉक्स को मेकअप बॉक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके मेकअप का हर एक प्रोडक्ट सुरक्षित रहेगा और आपको खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंःReuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों