How to Reuse Old Clothes: अगर आप अपने घर में मौजूद किसी भी चीज को दोबारा यूज करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपकी बचत होगी, बल्कि आप पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे पाएंगे। जैसे बहुत से लोग अपने पुराने कपड़ों को जला देते हैं या फेंक देते हैं। मगर आप चाहें तो कपड़ों को रियूज भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें आसान टिप्स।
पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाए आप उनसे पायदान बना सकते हैं। घर को साफ रखने के लिए हम सभी के घर में पायदान होता है। पुराने कपड़ों को गोल-गोल घुमाकर आप उन्हें आपस में जोड़कर खुद पायदान तैयार कर सकते हैं। अगर कपड़े ज्यादा हैं तो आप बड़ा या 1 से ज्यादा पायदान भी तैयार कर सकते हैं। (टूटे हुए कप को ऐसे करें रियूज)
इसे भी पढ़ेंः अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे
आजकल आपने बहुत सारे लोगों को कपड़े से बने बैग्स को यूज करते हुए देखा होगा। इन दिनों कपड़ों से बने बैग ट्रैंड में भी है। आप इन बैग्स को बनाने के लिए कलर कॉन्बिनेशन का ध्यान रखकर कपड़ों का चुनाव करें। साथ ही आकार का भी ध्यान रखें। अगर आपको भारी सामान उठाना है, तो मजबूत कपड़ा यूज करों।
वॉशिंग मशीन का कवर आपकी मशीन को खराब होने से बचाएगा। साथ ही मशीन गंदी भी नहीं होगी। कोशिश करें कि आप चादर जैसे कपड़े का इस्तेमाल वाशिंग मशीन का कवर बनाने के लिए करें। चूहे आदी से बचाने के लिए भी कवर यूज करना एक अच्छा ऑप्शन है।
इन सभी चीजों के अलावा आप खराब कपड़ों से फ्रिज का कपड़ा भी बना सकते हैं। फ्रिज के हैंडल पर गंदे निशान लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप फटे हुए कपड़ों पर बटन लगातर हैंडल कवर बना देंगे, तो सारी दिक्कत हल हो जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः पुरानी-फटी बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।