herzindagi
how to clean lunchbox bag

लंच बॉक्स वाले बैग्स हो गए हैं गंदे, तो ऐसे करें साफ

आजकल बाजार में बहुत ही प्यारे-प्यारे और खूबसूरत लंच बॉक्स मिलने लगे हैं। अब ज्यादातर लंच बॉक्स को कवर करने और खाना को गिरने से बचाने के लिए बैग दिए जाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 13:00 IST

पहले स्टील और प्लास्टिक के लंच बॉक्स होते थे, जिसे हमारी मम्मी और दीदी पॉलीथीन या कपड़े के सिलवाए हुए बैग में देती थीं। कुछ लंचबॉक्स ऐसे थे जिसे बिना पॉलीथीन और बैग के दिया जाता था, जिससे सब्जी, अचार या पैक की हुई लिक्विड डिश अक्सर लीक हो जाती थी। इन्हीं सभी परेशानी और दिक्कतों को देखते हुए लोग बैग वाले लंच बॉक्स लेने लगे या लंच बॉक्स के लिए खूबसूरत सा बैग खरीदने लगे। 

ये बैग्स हमारे भोजन की सेफ्टी और हाइजीन के लिए बढ़िया होते हैं, लेकिन कई बार बैग के अंदर में दाल या सब्जी समेत दूसरी ग्रेवी गिर जाती है। बहुत से लोग इसे धोकर साफ तो कर लेते हैं, लेकिन इसमें गंदगी और दाग रह जाते हैं। इसलिए आज हम आपको लंच बॉक्स वाले बैग को साफ करने के लिए कुछ तरीके बताएंगे। इसकी मदद से आप अपने बैग की गंदगी और दाग को अच्छे से साफ कर पाएंगे।

बैग से धूल मिट्टी झाड़ लें

बैग से धूल मिट्टी झाड़ने के लिए पहले बैग से लंच बॉक्स निकाल लें और साफ करने वाले कपड़े या चैन और हुक को निकालकर साफ कर लें।

सोडा पानी में गंदगी को भिगोएं

lunchbox bag

लंच बॉक्स बैग में धूल मिट्टी की गंदगी के अलावा सब्जी और दाल के गिरे हुए गंदगी और दाग भी रहते हैं। ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से हम पानी से साफ नहीं कर सकते हैं। इसलिए एक टब में एक चम्मच बेकिंग सोडा और सिरका डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस बैग हो गया है गंदा तो चुटकियों में ऐसे करें साफ

डिटर्जेंट से करें बैग की सफाई

आधा घंटे बाद बैग को पानी से निकालकर उसमें डिटर्जेंट बारलगाएं। डिटर्जेंट बार लगाने के बाद ब्रश की मदद से गंदगी और दाग को रगड़कर साफ कर लें।

सफाई के बाद पानी से धो लें। पानी से धोते वक्त हाथों से भी पटककर साफ करें ताकी जिद्दी मैल और गंदगी साफ हो सके। 

बैग को धूप में सुखाएं

lunchbox bag cleaning

लंच बॉक्स बैग को साफ करने के बाद उसे धूप दिखाना बहुत जरूरी है, नहीं तो बाग में फफूंदी लग जाएगी और पानी अच्छे से नहीं सुखने के कारण नमी वाली अजीब महक आने लगेगी।

हफ्ते 15 दिन में यदि आप अपने लंच बॉक्स वाले बैग को साफ करते रहेंगे तो गंदगी तो साफ होगी ही साथ ही, हाइजीन भी मेंटेन रहेगी।

हैंड वॉश के अलावा अपने बैग्स को आप वॉशिंग मशीन में भी साफ कर सकते हैं। लेकिन जिद्दी दाग को हटाने के लिए हैंडवाश ही बेस्ट विकल्प है।

इसे भी पढ़ें: कपड़े और प्लास्टिक के बैग में लगी गंदगी को इस तरह से कर सकते हैं साफ

 अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik and Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।