DIY Plastic Containers: घर में मौजूद कोई भी चीज ऐसी नहीं है, जिसे आपको फेंकना पड़े। लेकिन अक्सर लोग यही भूल करते हैं और काम की चीजों को भी बेकार समझ कर फेंक देते हैं। यहां तक की आप होटल के बॉक्स को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे आप प्लास्टिक के कंटेनर को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
होटल से मिलने वाले कंटेनर का क्या करें?
होटल से मिलने वाले कंटेनर प्लास्टिक के होते हैं, इस वजह से बहुत से लोग उनमें खाना स्टोर करके नहीं रखते। हालांकि, आप इन कंटेनर में घर में मौजूद अन्य सामान को संभाल कर रख सकते हैं। आप सुई धागे, चाबी और ऐसे ही छोटे-मोटे सामान को गुम होने से बचाने के लिए होटल से मिलने वाले बॉक्स में संभाल कर रख सकते हैं।
खाली कंटेनर में उगाएं पौधे
घर के अंदर और गार्डन के अंदर पौधे लगाने के लिए गमला खरीदने की अब से आपको जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खाली कंटेनर में पौधे लगा सकते हैं। आप चाहें तो इन कंटेनर को पेंट करके खूबसूरत लुक भी दे सकते हैं। कोशिश करें कि आप ज्यादा बड़े पौधे कंटेनर में ना लगाएं। ऐसा करने से वो टूट सकते हैं।
मेकअप बॉक्स बनाएं
आप होटल से मिलने वाले कंटेनर को मेकअप बॉक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंटेनर को पुराने सूट के गोटे से सजाकर आप उसे मेकअप बॉक्स जैसा लुक भी दे सकते हैं। इससे आपका काम भी हो जाएगा और बॉक्स भी फेंकना नहीं पड़ेगा।
कंटेनर को बाथरूम में कैसे इस्तेमाल करें
होटल के बॉक्स को आप बाथरूम में रखे सामान को संभाल कर रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका बाथरूम बिखरा-बिखरा नहीं रहेगा और लंबे समय के लिए साफ दिखेगा।
इसे भी पढ़ेंःछोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instamart, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों