herzindagi
old shampoo bottles

Reuse Ideas: पुरानी शैंपू की बोतलों को फेंकने के बजाए इस तरह से करें Reuse

हर कोई शैंपू का उपयोग करते है, सभी एक महीने के लिए इकट्ठा बड़े बोतल में शैंपू ले आते हैं और शैंपू खत्म होने के बाद बोतल को फेंक देते हैं।आप&nbsp; बोतल को फेंकने के बजाए ऐसे रियूज कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 16:59 IST

बालों की साफ-सफाई बहुत जरूरी है, आजकल हर कोई अपनी बालों की खूबसूरती बरकरार रखने और सफाई के लिए शैंपू का उपयोग करते हैं। मार्केट में कई तरह के शैंपू मिलते हैं, सभी अपनी-अपनी पसंद के अनुसार शैंपू का उपयोग करते हैं। कुछ लोग शैंपू पैकेट्स में खरीदते हैं, तो कुछ लोग बोतल में। ऐसे में आज भी ज्यादातर लोग शैंपू खत्म होने के बाद बोतल को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शैंपू की बोतल को फेंकने के बजाए उसे रियूज या रिसाइकल कर सकते हैं। रीसायकल करने से प्लास्टिक वेस्ट की भी बचत होगी और आप चीजों को फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

कैसे करें पुरानी शैंपू की बोतलों को रियूज

reuse ideas for shampoo bottels

बोतल से यूटेंसिल होल्डर बनाएं

पुरानी बोतलों को फेंकने के बजाए बोतल के आधा से ऊपर के हिस्से को काट लें और उसमें लगे स्टिकर को भी हटा लें। अब इसे साफ पानी से धोकर उसमें सीट या स्टिकर चिपकाकर बोतल को खूबसूरत लुक देते हुए किचन में कहीं होल्ड करें। अब इसमें किचन की छोटी मोटी बर्तन जैसे चम्मच, फोक, नाइफ और पिलर जैसे बर्तनों को होल्ड करके रखें। इससे एक काम दो कारज होगा आपकी किचन की ये चीजें बिखरी हुई भी नहीं रहेगी और बोतल का दोबारा उपयोग भी हो जाएगा।

मोबाइल फोन होल्डर बनाएं

shampoo bottel reuse

बोतल को काटकर आप उसे चार्जर पाइंट के पास फोन होल्डर भी बना सकते हैं। बोतल (प्लास्टिक बोतल रियूज) को जरूरत के अनुसार काट लें फिर उसे साफ पानी से धोकर पोंछ लें। अब उसे कुछ स्टीकर, कार्टून और DIY या फिर पेंट से सजाएं, जिससे बोतल की खूबसूरती बढ़ जाए। अब छोटे से कील की मदद से चार्जर पॉइंट के पास होल्ड करें।

इसे भी पढ़ें:  बोतल के ढक्कन को फेंकने की ना करें भूल, ऐसे करें इस्तेमाल

डिटर्जेंट और डिशवॉश लिक्विड रखें

यह विडियो भी देखें

शैंपू की बोतल को फेंकने के बजाए उसे साफ पानी से धोकर उसमें आप पैकेट में रखे लिक्विड डिटर्जेंटऔर डिशवॉश जेल को रखें। इससे आपके बोतल वेस्ट होने के बजाए रियूज हो जाएंगे और पैकेट में रखी चीजों को स्टोर करने के लिए कंटेनर भी मिल जाएगा।

फ्लावर वास या छोटे पौधों के लिए गमले

recycle old things

पुरानी शैंपू की बोतल (बोतल के ढक्कन को कैसे रियूज करें) को वेस्ट या बेकार समझने के बजाए उसे साफ करें और काटकर उसमें मिट्टी भरें। अब इसमें अपनी पसंद की छोटी-छोटी पौधे, कैक्टस या फिर फूल लगाएं। इसके अलावा इसमें बेल वाली डाली भी लगा कर कही टांग भी सकते हैं। साथ ही शैंपू की बोतल को काटकर उसमें घास या बैंबू प्लांट भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  प्लास्टिक डिस्पोजल को भी रियूज कर सकते हैं आप, जानें कैसे

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।