herzindagi
What can you do with old bottle caps

बोतल के ढक्कन को फेंकने की जगह दोबारा कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें कैसे

Reuse Bottle Caps: घर में मौजूद कोल्ड ड्रिंक की बोतल को आप खाली होते ही फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप बोतल के ढक्कन को अलग-अलग कामों के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-29, 13:24 IST

Bottle Cap Craft Ideas: प्लास्टिक की बोतल में कोल्ड ड्रिंक, पानी और कॉफी जैसी बहुत सी चीजें आती हैं। हम इन चीजों को इस्तेमाल करने के बाद बोतल को फेंक देते हैं। मगर क्या आपने यह सोचा है कि आप बोतल के ढक्कन को भी अलग-अलग तरीकों से यूज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

इसे भी पढ़ेंः  बिना पैसे खर्च किए पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें

बोतल के ढक्कन से बनाएं वॉल हैंगिंग (How to Make Wall Hanging)

ways to reuse bottle cap for home

  • बोतल के ढक्कनों से आप वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं। वॉल हैंगिंग बनाने के लिए आपको चाहिए अलग-अलग ढेर सारे ढक्कन। अब एक गत्ता लें और पतले धागे से अलग-अलग रस्सी बना लें। 
  • अब बोतल के ढक्कन पर छेद करें और 1 धागे में 1 ढक्कन लगाएं। अब आप इन धागों को एक तरफ से कार्डबोर्ड पर चिपका दें। इस वॉल हैंगिंग को आप गार्डन और घर के अंदर किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं। 

बोतल के ढक्कन से सजाएं दीवार (DIY Bottle Craft)

DIY Bottle Craft

  • बोतल के ढक्कन से दीवार सजाने के लिए आप किसी भी तरह के ढक्कन ले सकते हैं। इन ढक्कन पर पेंटिंग कलर की मदद से कलर करें। आप चाहें तो ढक्कन पर फूल, चेहरा, कोई फल या कुछ भी बना सकते हैं।
  • अब दीवारों के अलग-अलग हिस्सों में इन ढक्कन को लगा दें। आप चाहें तो दरवाजे के पास वाली दीवार पर इस खूबसूरत ढक्कन से कोई आकृति की शेप भी दे सकते हैं।

ढक्कन से इयररिंग्स कैसे बनाएं? (Homemade Earrings)

Homemade Earrings bottle cap

आजकल हर कोई फंकी चीजें बहुत पसंद करता है। ऐसे में आप ढक्कन से इयररिंग्स भी बना सकते हैं। ढक्कन को अलग लुक देने के लिए आप उन्हें कागज या लिक्विड कलर से सजा सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

ढक्कन को करें दीपक की तरह यूज 

diy ideas with bottle cap

इन सभी टिप्स के अलावा आप ढक्कन को दीपक की तरह भी यूज कर सकते हैं। क्योंकि प्लास्टिक का ढक्कन बहुत छोटा होता है, इसलिए इसे किसी खुल्ली जगह पर दीपक की तरह यूज करें। इससे घर में मौजूद सामान आग के खतरे से बचा रहेगा। 

इसे भी पढ़ेंः अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik, Instagram 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।