Hacks to Reuse Plastic Disposal: हम अक्सर कुछ चीजों को फेंकते वक्त सोचते हैं कि काश हम इसे दोबारा इस्तेमाल कर पाते। आप डिस्पोजल आइटम को ही देख लिजिए। अक्सर लोग कहते हैं कि डिस्पोजल को भी दोबारा यूज करने के कुछ ऑप्शन होने चाहिए। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से आप प्लास्टिक डिस्पोजल को दोबारा यूज कर पाएंगे।
हम सभी के घर में प्लास्टिक की चम्मच मौजूद होती है। हम अक्सर खाना खाते हैं और उसके बाद उसे फेंक देते हैं जो गलत है।आपको बस प्लास्टिक की चम्मच को हल्के हाथ से धोना है। फिर उसे साफ कर लें। अब चम्मच के ऊपर के हिस्से को काट लें और गत्ते पर एक-एक करके गोलाकार में चिपकाएं। इस ट्रिक की मदद से आपके घर के लिए पूरा शो पीस तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बहुत बार घर का छोटा-मोटा सामान खो जाता है। ऐसे में आप डिस्पोजल प्लेट्स को यूज करके घर के लिए वॉल हैंगिंग बना सकते हैं। हैंगिंग बनाने के लिए आपको 2 प्लेट्स को चिपकार उसके ऊपर कुछ सुंदर चीजें लगानी है। अब रस्सी को प्लेट्स से जोड़ दें और हैंगिंग को घर के किसी भी कोने में टांग दें।
आप प्लास्टिक के गिलास को कागज से कवर करके पेन स्टैंड भी तैयार कर सकते हैं। अक्सर लोग पैन स्टैंड की खरीदारी के लिए खर्च करते हैं। इस ट्रिक से आपका खर्च नहीं होगा।
आप पैन स्टैंड की तरह डिस्पोजल से फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं। आपको बस प्लास्टिक के गिलास को ऊन या पेपर की मदद से कवर करके मजबूती देनी है। अब आप गिलास से बने पॉट में तरह-तरह के फ्लावर लगाकर अपने घर को महका सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःपुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।