मिठाइयां खाना अक्सर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को बेहद पसंद होता है। इसलिए, अक्सर लोग घर में बाजार से मिठाई लेकर आते हैं और उसे बेहद चाव से खाते हैं। कभी-कभी त्योहार, बर्थडे या शादी में भी मिठाइयां घर में आ जाती हैं। लेकिन जब मिठाई खत्म हो जाती है तो वही मिठाई का खाली डिब्बा हमें बेकार लगने लगता है और उसे हम अपने घर से बाहर कर देते हैं। जबकि यह खाली डिब्बा भी आपके बेहद काम आ सकता है। जी हां, अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आप यह खाली डिब्बा उन्हें दे सकते हैं।
मिठाई का खाली डिब्बा ना केवल उनकी क्रिएटिविटी को बाहर लाने में मदद करता है, बल्कि इससे वे अपना काफी सारा सामान बेहद आसानी से आर्गेनाइज्ड तरीके से रख पाते हैं। यह सबसे मज़ेदार बात ये है कि इससे बच्चों को रियूज़ और रीसायकल करना भी सीखने को मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि मिठाई का खाली डिब्बा बच्चों के किस-किस काम आ सकता है-
मिठाई के डिब्बे के अंदर पार्टीशन होते हैं तो ऐसे में बच्चे इन्हें बतौर स्टेशनरी आर्गेनाइजर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें वे अपने पेंसिल, पेन, क्रेयॉन, हाइलाइटर आसानी से आर्गेनाइज्ड तरीके से रख सकते हैं। अगर डिब्बे में पार्टीशन नहीं हैं तो ऐसे में बच्चे पुराने कार्डबोर्ड के छोटे डिवाइडर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह उनकी स्टेशनरी आइटम कभी भी नहीं खोएंगी।
घर में बच्चों के छोटे-छोटे खिलौनों को संभालना काफी मुश्किल होता है। यही वजह है कि मिनी टॉयज अक्सर बिखरे हुए नजर आते हैं। लेकिन इन टॉयज को स्टोर करने के लिए मिठाई के खाली डिब्बे को काम में लिया जा सकता है। इसमें आप लेगो, बार्बी की छोटी एक्सेसरीज से लेकर के छोटे सामान, हॉट व्हील्स कार आदि रख सकती हैं। अगर बॉक्स में पार्टीशन है तो हर पार्टीशन में एक टॉय सेट रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: अरे रुकिए! जंग लगे या टूटे चम्मच को फेंकने की न करें गलती, ऐसे करें घर में दोबारा इस्तेमाल
जब बच्चों के दोस्त का जन्मदिन हो या फिर कोई खास अवसर होता है तो वे अपने दोस्तों के लिए एक प्यारा गिफ्ट देना पसंद करते हैं। अगर वे घर में अपने दोस्त के लिए गिफ्ट बना रहे हैं तो वे उसे इसी बॉक्स में पैक कर सकते हैं। बस उन्हें रैपिंग पेपर, स्टिकर, ग्लिटर या रिबन से डेकोरेट करने की जरूरत पड़ेगी। इससे उनका गिफ्ट एकदम खास बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Reuse Old Shopping Bag: घर पर रखे हुए पुराने शॉपिंग बैग से बनाएं ये मजेदार चीजें
बच्चों के पास अपनी कुछ पर्सनल आइटम्स होती हैं। दोस्तों से मिले फ्रेंडशिप बैंड से लेकर छोटी डायरीज, स्टिकर आदि को वे बेहद संभालकर रखना चाहते हैं। ऐसे में मिठाई के खाली डिब्बे को बतौर सीक्रेट बॉक्स इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस बॉक्स के अंदर एक मिनी लॉक या रिबन लगाने की जरूरत है। अब वे बेफिक्र होकर एक जगह अपनी फेवरिट मिनी आइटम्स को आसानी से रख सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।