Reuse Ideas: पानी पीने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर घरों में प्लास्टिक की बोतल होती है। एक समय बाद प्लास्टिक की बोतल खराब होकर पीली पड़ने लगती है। ऐसे में ज्यादतर लोग बोतल को फेंक देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। घर में पानी की बोतल का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है। आप बोतल से शोपीस बना सकती हैं। यही नहीं, पौधे रखने के लिए गमले की जगह प्लास्टिक की बोतल काम आ सकती है। है न, प्लास्टिक की बोतल को रियूज करने के बढ़िया आइडियाज? आज इस आर्टिकल में हम आपको प्लास्टिक की बोतल कुछ नई चीजें बनाना सिखाएंगे।
घर का छोटा-मोटा सामान जैसे पेन, पेंसिल और चाबी रखने के लिए आपको किसी दराज की जरूरत नहीं है। घर में पड़ी पुरानी बोतल फेंकने के बजाय आप इससे पेन से लेकर मेकअप का साामन रखने के लिए कर सकती हैं। ये ऐसा सामान है, जिन्हें अक्सर हम रखकर कहीं न कहीं भूल जाते हैं। मेकअप स्टैंड बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
अगर को सुंदर और महकता बनाए रखने के लिए हम सभी बालकनी और कमरे को पौधों से सजाते हैं। पौधों को हरा-भरा और लंबे समय तक जीवित रखने के लिए पानी देना बेहद जरूरी होता है। पौधो को पानी न दिया जाए, तो यह सूखने लगते हैं।
आपको अलग से वाटरिंग केन खरीदने की जरूरत नहीं है। अक्सर हम सभी घर में मौजूद प्लास्टिक की बोतल का एक समय बाद इस्तेमाल नहीं करते हैं। बोतल पीली पड़ने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए बोतल को रियूज करने का तरीका बताएंगे-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पुराने पड़े कप को इन तरीकों से करें रियूज
कहते हैं पशु-पक्षियों को खाना खिलाना पुण्य काम होता है। अक्सर घर की बालकनी में पक्षी आ जाते हैं, जो भूखे होते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ न कुछ फीड करना चाहिए। बाजार में बर्ड फीडर उपलब्ध है, लेकिन जरूरी नहीं कि आप इसे खरीदें। आप घर पर ही बड़ी आसानी से इस हैक की मदद से बर्ड फीडर बना सकती हैं। क्या आपके घर में प्लास्टिक की बोतल है? अब आप इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो चलिए जानते हैं बर्ड फीडर कैसे बनाते हैं-
इसे भी पढ़ें: पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।