
चाहे कोई भी फेस्टिवल हो, हम खाने-पीने के अलावा डेकोरेशन पर खासा ध्यान देते हैं। किसी भी फेस्टिवल पर घर को सजाने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। हालांकि, कभी-कभी यह काफी महंगा भी पड़ता है, क्योंकि हर बार हम नया डेकोरेशन आइटम खरीदती हैं और उससे घर को सजाती हैं। पर अगर आप चाहें तो स्मार्टली भी अपने घर को सजा सकती है। इसके लिए आप पुराने डेकोरेशन आइटम को ही रियूज करें। इससे ना केवल पैसों की बचत होती है, बल्कि यह एक ईको-फ्रेंडली ऑप्शन भी है। इतना ही नहीं, इस तरह आप पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके अपने घर को एक अलग तरह से सजा भी पाएंगी, जिसमें काफी मजा आएगा।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने घर में पुराने डेकोरेशन आइटम को ही एक नया रूप दे सकती हैं और बजट फ्रेंडली व ईको-फ्रेंडली तरीके से अपने घर को सजा सकती हैं-
आप पुरानी स्ट्रिंग लाइट्स और फेयरी लाइट्स को इस बार एक नए अंदाज से डेकोर का हिस्सा बनाएं। इसके लिए पहले पुरानी लाइट्स को धीरे-धीरे खोलें और सूखी कपड़े से पोंछ लें। टूटे बल्ब हैं तो बदल दें। अब बल्ब्स को छोटे रंगीन टिशू पेपर या ट्रांसलूसेंट पेपर में लपेटें। इससे उन्हें एक फेस्टिवल लुक मिलेगा। आप इन लाइट्स को दीवार पर टांगने की बजाय उन्हें ग्लास जार, बोतल या लैंटर्न में रखें। यह एक बेतहरीन सेंटरपीस बन जाएगा। इसके अलावा, आप पुरानी वायर हैंगर या कार्डबोर्ड को स्टार, हार्ट जैसी शेप्स में मोड़कर लाइट्स लपेटें। आपके घर का पूरा लुक ही बदल जाएगा।

आप पुरानी मोमबत्ती से बचा मोम इकट्ठा करें। अब इन्हें पिघलाकर छोटे जार या सिलिकॉन मोल्ड में डालें। इससे आपको आसानी से नई कैंडल्स मिल जाएंगी। वहीं, पुराने मिट्टी के दीयों को मेटालिक रंग से पेंट करें या ग्लिटर ग्लू लगाएं, इससे भी एक फेस्टिवल वाली रौनक आएगी।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर इन DIY लालटेन से अपने घर को बनाएं अट्रैक्टिव
फेस्टिवल में हम सभी फूलों से डेकोरेशन जरूर करते हैं। लेकिन फिर उन फूलों को बेकार समझा जाता है। लेकिन आप आर्टिफिशियल व सूखे फूलों दोनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, आर्टिफिशियल फूलों पर हल्का मेटालिक या पेस्टल स्प्रे कलर करें, जिससे उसे एक नया रूप मिले। वहीं, छोटे फूलों को फोटो फ्रेम, कैंडल्स या जार पर चिपकाकर खूबसूरत प्रोजेक्ट तैयार करें। सूखे फूलों को आप ट्रांसपेरेंट जार में भरकर बतौर डेकोर इस्तेमाल कर सकती हैं।
-1759492345825.jpg)
इसे भी पढ़ें: बंबू क्राफ्टिंग से दें घर को नया और रॉयल लुक, देखने वाले भी हो जाएंगे खुश
अगर घर में पुराने गारलैंड्स रखे हैं तो अब उन्हें फेस्टिवल डेकोर का हिस्सा बनाएं। इसके लिए पहले आप उनकी धूल झाड़ें और फिर हल्के मेटालिक रंग या ग्लिटर स्प्रे करें। इससे वे एकदम नए जैसे दिखेंगे। आप छोटे गारलैंड्स को एक-दूसरे पर रखकर लेयर वाला लुक क्रिएट कर सकती हैं। इससे घर देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।