How To Remove Stains: वुलेन कारपेट में लगे दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

सर्दियों में फर्श पर हर कोई वुलेन कारपेट बिछाता है। कारपेट में किसी भी चीज का दाग लगा जाता है तो आप उसे चंद मिनटों में इन चीजों से साफ करके चमका सकते हैं।

 

know how to remove stains from wool carpet

How To Remove Stains: सर्दियों के मौसम में फर्श पर चलने से पैरों में काफी ठंड लगती है, इसलिए कई लोग फर्श पर वुलेन कारपेट बिछाते हैं। कारपेट सिर्फ सर्दियों से बचाने का काम ही नहीं करता है, बल्कि घर को सजाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोग खाना खाने के लिए कारपेट पर ही बैठ जाते हैं। कारपेट पर बैठकर खाने के कारण कई बार सब्जी, दाल या चाय-कॉफ़ी गिर जाते हैं, जिसके दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं। दाग लगने की वजह से वुलेन कारपेट गंदा नजर आता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से वुलेन कारपेट में लगे किसी भी दाग को साफ कर सकते हैं।

शेविंग फोम का इस्तेमाल करें (Uses of Shaving Foam in Home)

Uses of Shaving Foam in Home

आपके घर में ऐसा कोई न कोई व्यक्ति जरूर होगा जो दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग फोम का इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि शेविंग क्रीम के इस्तेमाल से वुलेन कारपेट पर लगाने किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। दाग को हटाने के लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले दाग वाले स्थान और 3-4 चम्मच शेविंग फोम को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा लगभग कुछ देर छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • दाग साफ करने के बाद फोम को साफ करने से पोंछ लें।
  • नोट: शेविंग फोम दाग को बहुत जल्दी सोख लेता है, जिसकी वजह से दाग आसानी से साफ हो जाता है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें (Uses of Baking Soda in Home)

Uses of Baking Soda in Home

खाना बनाने या टाइल्स और कपड़ों से दाग को साफ करने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से वुलेन कारपेट में लगे चाय-कॉफ़ी या हल्दी आदि के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच टूथपेस्ट डालें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को दाग वाले स्थान पर लगाकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए।
  • नोट: अगर एक बार में दाग साफ नहीं होता है, तो इस प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करें (Tips to remove stains from wool carpet)

tips to remove stains from wool carpet

शायद आपको मालूम हो, अगर आपको नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी दाग को चंद मिनटों में साफ करने चमका सकते हैं। इसके इस्तेमाल से कारपेट में लगे किसी भी दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड डालें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच नमक या नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें और दाग वाली जगह पर छिड़काव करके कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय बाद कारपेट को रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट: हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को छोटे बच्चों से कर रखें क्योंकि यह ज्वलनशील होता है।

इन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

how to remove old stains from wool carpet

वुलेन कारपेट से दाग को साफ करने के लिए आप अन्य कई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सिरका, ब्लीच पाउडर या फिर अमोनिया पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू और नमक का मिश्रण भी दाग साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-preepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP